के 2000 जवानों को एक्सटेंशन नहीं, वेतन नहीं, फिर भी ड्यूटी ले रहा पुलिस मुख्यालय)
ईडी ने दोनों बिल्डरों की इतनी प्रॉपर्टी की जब्त
ईडी ने संजय छाबड़िया की मुंबई के सांताक्रूज में 116.5 करोड़ रुपये की एक लैंड पार्सल, छाबड़िया की कंपनी के 25% इक्विटी शेयर वाले बेंगलुरु में स्थित 115 करोड़ के एक लैंड पार्सल, सांताक्रूज में 3 करोड़ रुपये के फ्लैट, छाबड़िया से संबंधित दिल्ली हवाई अड्डे पर स्थित 13.67 करोड़ के एक होटल और संजय छाबड़िया की 3.10 करोड़ रुपये की तीन हाई-एंड लग्जरी कारें जब्त की है. वहीं अविनाश भोसले की मुंबई में 102.8 करोड़ का एक डुप्लेक्स फ्लैट, पुणे में 14.65 करोड़ की एक लैंड पार्सल, पुणे में 29.24 करोड़ की लैंड पार्सल, नागपुर में 15.52 करोड़ का और 1.45 करोड़ का प्लॉट को ईडी ने जब्त किया है. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congresss-taunt-rss-did-not-hoist-the-tricolor-for-52-years-congressmen-are-putting-dp-with-the-picture-of-nehru-carrying-the-tricolor/">कांग्रेसका तंज, आरएसएस ने 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया, तिरंगा लिये नेहरू की तस्वीर वाली डीपी लगा रहे हैं कांग्रेसी
धोखाधड़ी के आरोप में पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी
बता दें कि संजय छाबड़िया रेडियस डेवलपर्स के प्रमुख हैं. जबकि अविनाश भोसले एबीआईएल इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रमुख हैं. छाबड़िया की कंपनी ने DHFL और Yes Bank से बड़ी मात्रा में लोन लिया था. सीबीआई ने फरवरी और अप्रैल में शाहिद बलवा, अविनाश भोंसले, विनोद गोयनका सहित कई बिल्डरों के मुंबई और पुणे के ठिकानों पर छापेमारी की थी. 34,000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के आरोप में दोनों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. इस मामले में अन्य आरोपियों में DHFL के प्रमोटर्स कपिल और धीरज वधावन अभी जेल में हैं. उनके खिलाफ यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर के साथ मिलकर कथित धोखाधड़ी के मामले की जांच चल रही है. राणा कपूर भी इस समय जेल में हैं. इसे भी पढ़ें : भूमिहीनों">https://lagatar.in/benefit-of-prime-ministers-house-will-be-given-by-giving-land-to-the-landless-alamgir/">भूमिहीनोंको जमीन देकर प्रधानमंत्री आवास का दिया जायेगा लाभ : आलमगीर
दाउद इब्राहिम के काफी करीबी है शाहिद बलवा
बता दें कि शाहिद बलवा को डॉन दाउद इब्राहिम का करीबी माना जाता है. शाहिद बलवा 2जी स्पेक्ट्रम केस में भी आरोपी थे. वहीं विनोद गोयनका भी 2जी स्पेक्ट्रम केस में आरोपी थे. इन बिल्डरों के कुछ राजनेताओं (उद्धव ठाकरे और शरद पवार) का बेहद करीबी माना जाता है. इसे भी पढ़ें : निलंबित">https://lagatar.in/decision-on-suspended-ias-worship-bail-secured-increased-uneasiness/">निलंबितIAS पूजा की बेल पर फैसला सुरक्षित, बढ़ी बेचैनी
DHFL में निवेश से राणा कपूर और उनके परिवार को हुआ था निजी लाभ
यस बैंक और डीएचएफएल धोखाधड़ी मामले की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है. यह मामला यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर के अपने पद का गलत इस्तेमाल कर DHFL को फायदा पहुंचाने से जुड़ा है. दरअसल यस बैंक ने DHFL के डिबेंचर में करीब 3,700 करोड़ निवेश किया. इससे राणा कपूर और उनके परिवार को निजी लाभ हुआ था. इसे भी पढ़ें : मानसून">https://lagatar.in/monsoon-session-minister-mithlesh-pradeep-who-is-bad-on-the-question-of-ground-water-do-not-humiliate-the-minister-the-purpose-is-to-warn/">मानसूनसत्र : ग्राउंड वाटर के सवाल पर बुरे फंसे मंत्री मिथलेश ,प्रदीप- मंत्री को नीचा दिखाना नहीं, सचेत करना मकसद [wpse_comments_template]

Leave a Comment