Lucknow : यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन आज सीएम योगी आदित्यनाथ सपा पर बरसे. अखिलेश यादव को कुएं का मेंढक करार देते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ अपना परिवार नजर आता है. दुनिया आगे बढ़ रही है, लेकिन वो परिवार में ही सिमट कर रह गये हैं.
#WATCH | Lucknow | A 24-hour discussion on the 'Vision Document 2047', UP CM Yogi Adityanath says,"...Your (Samajwadi Party) family development authority is also an example of this, they only know how to remain limited to themselves. Swami Vivekananda had said about this in his… pic.twitter.com/li7mPm45R8
— ANI (@ANI) August 14, 2025
योगी आदित्यनाथ विधानसभा में सरकार के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा करते हुए यह बात कही. विपक्ष के सवालों का जवाब देने के क्रम में उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में यूपी तेजी से विकसित हो रहा है. पूर्व की सरकार(समाजवादी पार्टी) में चरम पर अराजकता थी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी स्कूल को बंद नहीं कर रही है. हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि प्री-प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लिए एकीकृत परिसर बनाए जायें. उन्होंने कहा कि राज्य में 22 एक्सप्रेसवे बनाने पर काम किया जा रहा है.
मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा. कहा कि भारत की पहली रैपिड मेट्रो मेरठ से दिल्ली तक जाती है, लेकिन वे (समाजवादी पार्टी) यह सब विकास नहीं देख सकते. कहा कि आज, यूपी में देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. चार चालू हवाई अड्डे हैं, और पांचवां जेवर होगा, जो देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा.
सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा, समाजवादी पार्टी मथुरा-वृंदावन में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा नहीं करेगी, क्योंकि उन्होंने 2016 में ही कहा था कि वे दुर्योधन का स्मारक बनायेंगे
सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय पर तंज कसा. कहा कि नेता प्रतिपक्ष बुजुर्ग और अनुभवी हैं. जब वह बोलने खुद के विवेक से बोलते हैं तो सही बोलते हैं, लेकिन जब दूसरों के द्वारा संचालित होते हैं तो मामला ग़ड़ब़ड़ हो जाता है.
सीएम कहा कि ये(सपा वाले) लोग कूंप मंडूक हैं. सपा के PDA की व्याख्या करते हुए इसका मतलब बताया परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी. कहा कि पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है और ये लोग परिवार डेवलेपमेंट अथॉरिटी की तरह काम कर रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार के समय किसान परेशान थे, राज्य से पलायन था, गरीबी के कारण बच्चे तोड़ते थे. सूबे में भाई-भतीजावाद कल्चर हावी हो गया था. अब अपराधी, माफिया बेलगाम थे, पर आज अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है.
योगी ने कहा कि 2014 के बाद से पीएम मोदी के विजन से जो यात्रा शुरू हुई है, 2025 में भारत विश्व की चौथी बड़ीअर्थव्यवस्था बन गया है.
सीएम ने कहा, उत्तर प्रदेश में देश की 16फीसदी आबादी रहती है. सपा सरकार में जीडीपी रसातल में पहुंच गयी थी. मगर आज भाजपा सरकार में कोरोना जैसी महामारी के समय में भी विकास दर बेहतर रही. यूपी अब बीमारू नहीं रह गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment