Search

योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी और जेपी नड्डा से मिले, कहा, शिष्टाचार भेंट थी, राष्ट्रपति से भी मिलेंगे

NewDelhi : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. खबर है कि उनकी बैठक लगभग सवा घंटे तक चली.  दोपहर सवा बारह बजे योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री आवास से बाहर आये.  बता दें कि पीएम मोदी के साथ मीटिंग के बाद योगी आदित्यनाथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjps-attempt-to-save-fort-of-up-apna-dals-anupriya-is-expected-to-join-the-modi-cabinet/86593/">भाजपा

की यूपी का किला बचाने की कवायद, अपना दल की अनुप्रिया के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के कयास, जितिन प्रसाद को योगी कैबिनेट में मौका! 
  https://twitter.com/myogiadityanath/status/1403245432755478531

सीएम योगी ने  शिष्टाचार भेंट करार दिया 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा, आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सेनयी दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ. अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार.

लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सियासी तापमान गर्म हो गया है

सूत्रों के अनुसार यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगे. जान लें कि यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सियासी तापमान गर्म हो गया है. यूपी कैबिनेट में फेरबदल की अटकलों के बीच पीएम मोदी के साथ सीएम योगी की  मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. अपनी दो दिनों की यात्रा पर अचानक दिल्ली पहुंचे सीएम योगी ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. समझा जाता है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सामाजिक समीकरणों को साधने के लिए कैबिनेट में कुछ नये चेहरों को जगह मिल सकती है. हालांकि यूपी में बदलाव को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन सूत्रों की मानें. तो अगर मंत्रिमंडल में कुछ बदलाव होता है तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए.  सियासी गलियारों में चर्चा यह भी है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद को मंत्री बनाया जा सकता है. इसे भी पढ़ें :  सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-again-said-on-china-only-india-retreated-on-lac-china-has-only-moved-forward-modi-government-on-target/86551/">सुब्रमण्यम

स्वामी फिर चीन पर बोले, LAC पर केवल भारत पीछे हटा, चीन तो आगे ही बढ़ा है, निशाने पर मोदी सरकार

2017 जैसा प्रदर्शन दोहराना चाहती है भाजपा

यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव होना है. भाजपा की नजर 2017 जैसा प्रदर्शन दोहराने की है. हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिली है,  इसे राज्य के कुछ तबकों की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि पार्टी नाराज चल रहे समुदायों को अपने साथ दोबारा जोड़ने के लिए उनके नेताओं को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. इसे भी पढ़ें :  गुजरात">https://lagatar.in/in-the-eyes-of-the-gujarat-sahitya-akademi-the-poem-written-on-the-dead-bodies-flowing-in-the-ganges-is-chaotic-in-the-editorial-termed-literary-naxal/86518/">गुजरात

साहित्य अकादमी की नजर में गंगा में बहते शवों पर लिखी गयी कविता अराजक, संपादकीय में साहित्यिक नक्सल करार दिया

अनुप्रिया पटेल भी शाह से मिलीं

जान लें कि भाजपा सामाजिक समीकरण साधने की दिशा में काम कर रही है. अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने कल गृह मंत्री से मुलाकात की थी. ऐसी अटकलें हैं कि अपना दल से अनुप्रिया पटेल को केंद्र में या उनके पति आशीष पटेल को राज्य मंत्रिमंडल में जगह दी सकती है.  योगी मंत्रिमंडल में पिछड़े और अनुसूचित जाति के नेताओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाये जाने के कयास हैं.  कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यूपी सरकार को कई बार आलोचना का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब अगले साल होने वाले चुनाव से पहले भाजपा तैयारियों में जुट गयी है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp