Search

पीएम मोदी से मिले योगी, यूपी की राजनीति पर एक घंटे चर्चा की, नितिन नबीन, नड्डा से मिलेंगे

New Delhi :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  आज सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मिले. खबर है कि उनकी मुलाकात लगभग एक घंटे तक चली. राजनीतिक गलियारों में  बैठक को बेहद अहम करार दिया जा रहा है.  

 
सूत्रों का कहना है कि बैठक में उत्तर प्रदेश में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर मंथन किया गया. इस क्रम में राज्य में जारी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा सहित विधानसभा चुनाव (2027 की रणनीति पर भी चर्चा हुई.  योगी आदित्यनाथ ने राज्य में जारी कार्यकलापों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया.  

 

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार बैठक में विपक्ष की PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) रणनीति की काट को लेकर भी मोदी-योगी ने चर्चा की.  राज्य में जारी सामाजिक समीकरणों, संगठनात्मक मजबूती और सरकार व संगठन के बीच बेहतर तालमेल के संबंध में भी चर्चा की गयी.

 

आगामी विधानसभा को लेकर चुनावी रोडमैप, बूथ स्तरीय रणनीति  सांगठनिक सक्रियता पर विचार-विमर्श किये जाने की खबर है.  

 

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे.    

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp