Search

योगी ने कासगंज में भरी हुंकार, बोले-ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने पाक को दिखायी औकात

Uttar Pradesh :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल के कासगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर, भारत की सैन्य ताकत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की जमकर सराहना की. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और विपक्षियों दोनों को जमकर लताड़ा.

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को दिखा दी उसकी औकात: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूनिफॉर्म की असली कीमत क्या होती है, ये पाकिस्तान की कमर तोड़ने वाले ऑपरेशन सिंदूर में भारत माता के वीर सपूतों ने दिखा दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर पछाड़ा है और देश की जनता को यह भरोसा दिलाया है कि भारत अब कमजोर नहीं है. 
https://twitter.com/AHindinews/status/1924724131855270002

मजबूत सेना, सुरक्षित भारत
योगी ने जनता से सवाल किया कि अगर हमारे पास मजबूत सेना नहीं होती, तो क्या पाकिस्तान जैसे दुश्मनों के रहते देश की जनता सुरक्षित रह सकती थी? उन्होंने कहा कि आज देश के हर नागरिक की सुरक्षा की गारंटी भारतीय सेना के हाथों में है. अगर भारत के एक नागरिक को भी छेड़ा गया, तो दुश्मन को अपने अस्तित्व के लिए जूझना पड़ेगा. 
पाक दुनियाभर में मांग रहा रहम  मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की हालत यह हो गई है कि वह अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रहम की भीख मांग रहा है. आज पाकिस्तान कह रहा है कि एक बार बख्श दो. इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर">https://lagatar.in/cid-court-did-not-grant-bail-to-gangster-aman-singhs-killer-ritesh-alias-sundar/">गैंगस्टर

अमन सिंह हत्याकांड : आरोपी रितेश को CID कोर्ट ने नहीं दी बेल
मोदी सरकार में सेना हुई सशक्त योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने सेना के आधुनिकीकरण और सशक्तिकरण पर अभूतपूर्व काम किया है. मोदी जी की सरकार ने सेना को वह ताकत दी है कि अब भारतीय जवान किसी भी दुश्मन को उसके घर में घुसकर मार सकते हैं. आंतरिक सुरक्षा के लिए पुलिस, सीमाओं की रक्षा सेना की जिम्मेदारी अपने भाषण के अंत में योगी ने कहा कि जिस प्रकार देश की सीमाओं की रक्षा सेना करती है, उसी प्रकार आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखना पुलिस का कार्य है. हमारी पुलिस भी आज अपराधियों पर बुलडोजर की तरह चल रही है. कानून का राज कायम हो चुका है. इसे भी पढ़ें : बिन">https://lagatar.in/those-who-go-to-eat-biryani-without-being-invited-are-the-real-claimants-of-nishan-e-pakistan-pawan-khera/">बिन

बुलाये बिरयानी खाने जाने वाले हैं निशान-ए-पाकिस्तान के असली दावेदार : पवन खेड़ा
Follow us on WhatsApp