Search

योगी ने ट्विटर पर पीएम मोदी के साथ तस्वीर साझा की, कविता लिखी... एक भारत नया बनाना है, सपा ने ताना मारा, यूपी में तो अखिलेश ही आयेगा

 Lucknow :  यूपी के सीएम योगी ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी फोटो साझा की है. इस तस्वीर में पीएम मोदी उनके कंधे पर हाथ रखकर टहलते नजर आ रहे हैं. दोनों नेता गंभीर चर्चा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखकर राजभवन के गलियारे में घूमते और मंथन करने दिख रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीजीपी आईजीपी सम्मेलन में भाग लेने तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ में हैं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इसे भी पढ़ें : श्री">https://lagatar.in/jathedar-of-shri-akal-takht-sahib-said-modis-decision-ruined-the-plans-there-was-a-conspiracy-to-fight-sikhs-with-indian-government-and-hindus/">श्री

अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने कहा : मोदी के फैसले से मंसूबे ध्वस्त हुए, सिखों को भारत सरकार और हिंदुओं से लड़ाने की थी साजिश

हम निकल पड़े हैं प्रण करके

योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए एक कविता के माध्यम से अपने विचार भी व्यक्त किये हैं. योगी ने लिखा,  हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है. मोदी-योगी की इस तस्वीर पर समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह यादव ने  तंज कसा है कि तुमसे न हो पायेगा.  यूपी में तो अखिलेश ही आयेगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह सवा नौ बजे डीजीपी मुख्यालय पहुंचे. वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व आला पुलिस अधिकारियों ने पीएम का स्वागत किया. इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/uttar-pradesh-pm-modi-will-lay-the-foundation-stone-of-noida-international-airport-on-25th-black-dress-black-cap-and-mask-ban/">उत्तर

प्रदेश : पीएम मोदी 25 को नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे, काले लिबास, काली टोपी और मास्क बैन

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं

प्रधानमंत्री सीधे नौवें तल पर आयोजित सम्मेलन हाल में पहुंचे.देश के विभिन्न राज्यों के डीजीपी और आईजीपी के सम्मेलन के दूसरे दिन देश की आंतरिक सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर  मगजमारी की.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे समय मौजूद रहे. उन्होंने सभी सत्रों में हिस्सा लिया. जान लें कि  उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लगातार दौरे हो रहे हैं. इसी क्रम में पिछले दिनों पीएम मोदी ने झांसी में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के मौके पर विभिन्न परियोजना की शुरुआत की.

 तुमसे न हो पायेगा, यूपी में तो अखिलेश ही आयेगा

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के दौरान सीएम योगी पीएम मोदी की गाड़ी के पीछे चलते नजर आये थे. इस पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसा था.  मोदी-योगी की इस तस्वीर पर समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह यादव ने  लिखा कि तुमसे न हो पायेगा.  यूपी में तो अखिलेश ही आयेगा.

आप निकल पड़े या निकाला जा रहा : कांग्रेस  

मोदी-योगी की इस तस्वीर पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने  कहा कि आप निकल पड़े या निकाला जा रहा है.  ये तो भाजपा, नरेंद्र मोदी जी और समय ही बताएगा. सच यह है कि उत्तर प्रदेश की जो हालत आपने कर दी है उसमें तो ऐसा लगता है कि आपको निकाला ही जा रहा है. जनता ही निकाल देगी.  कहा कि बेरोजगारी उच्चतम दर पर है, किसानों की समस्याएं उच्चतम दर पर हैं, किसान मारा जा रहा है, महिलाओं का अपमान, महिला अपराध उच्चतम दर पर है तो जनता क्या फैसला लेगी? निकालने का ही फैसला लेगी.  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp