Search

मैट्रिमोनियल साइट पर जीवनसाथी ढूंढ रहे युवक को मिला जॉब का ऑफर

LagatarDesk : आपने अक्सर सुना होगा कि लोग मैट्रिमोनियल साइट पर जीवनसाथी ढूंढ़ते हैं. लेकिन इस साइट पर अब जॉब का ऑफर भी मिलने लगा है. दरअसल ट्विटर पर उदिता पाल का एक चैट वायरल हो रहा है. जिसमें उदिता लड़के से शादी करने के बजाय उसे जॉब ऑफर करती है. इतना ही नहीं उसने तो उस लड़के का रिज्यूम भी मंगवा लिया और इंटरव्यू के लिए उसे लिंक भी भेज दिया.

बेंगलुरू में स्टार्टअप कंपनी की को-फाउंडर है उदिता

बता दें कि उदिता बेंगलुरू में एक स्टार्टअप कंपनी की को-फाउंडर हैं. जब उदिता के जॉब ऑफर वाली बात उसके पिता को पता चली तो उनका रिएक्शन देखने वाला था. उदिता पाल ने अपने पिता से हुई चैट का एक अंश ट्विटर पर शेयर किया है. जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये सब होने के बाद पिता ने उदिता की Jeevansathi.Com पर बनी प्रोफाइल को डिलीट कर दिया.

उदिता की हरकत पर नाराज हुए उसके पिता

दरअसल हाल ही में पिता ने अपनी बेटी (उदिता) को शादी के लिए एक लड़के का बायोडाटा भेजा था. लेकिन उदिता को लगा कि ये बायोडाटा उनकी कंपनी में जॉब देने के लिए भी काम आ सकता है. बस फिर क्या था. उदिता ने उस शख्स का रिज्यूमे मांगा और ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए उसे लिंक भेज दिया. जब ये बात उदिता के पिता को पता चली तो वो नाराज हो गये और उन्होंने बेटी को मैसेज किया कि आप `मैट्रिमोनियल साइटों से लोगों को काम पर नहीं रख सकते. उदिता ने अपने पिता को जवाब में कहा कि लड़के के पास 7 साल काम का एक्सपीरियंस था. इसलिए उसे हायर कर रही हूं. हालांकि उदिता ने उस लड़के को नौकरी पर नहीं रखा, क्योंकि वह सालाना 62 लाख सैलरी मांग रहा था. इसे भी पढ़े : घर">https://lagatar.in/burning-the-stove-in-the-house-became-a-disaster-lpg-cylinder-became-costlier-by-rs-141-in-a-year-the-price-of-commercial-cylinder-increased-by-rs-1214/">घर

में चूल्हा जलाना हुआ आफत, एक साल में रसोई गैस 140.5 रुपये हुआ महंगा, कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1213.5 रुपये बढ़े [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp