Giridih: जिले के खुखरा थाना क्षेत्र के कारीटांड में एक युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. युवक की पहचान खुखरा थाना क्षेत्र के खरपोका निवासी अख्तर अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र हबीबुल्लाह अंसारी के रूप में की गई है. बदमाशों ने युवक का गुप्तांग भी काट दिया. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि हबीबुल्लाह कल दोपहर घर से निकलने के बाद लौटकर नहीं आया. जिसके बाद आज सुबहर 10 बजे के करीब कारीटांड गांव के पास एक खेत से उसका शव बरामद किया गया है.
देखिए वीडियो-
जांच पड़ताल के बाद ही हत्या के कारण का होगा खुलासा
सूचना पाकर मौके पर पहुंची खुखरा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस प्रथम दृष्टया इस घटना को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रही है. हालांकि मामले की पूरी पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या का कारण क्या था. युवक के निर्मम हत्या की खबर फैलते ही शव को देखने के लिए घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. हबीबुल्लाह का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.