Search

युवा प्रतिभाएं राष्ट्र की असली पूंजी: राज्यपाल

Ranchi  : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बहरागोड़ा में आयोजित 'प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा प्रतिभाएं राष्ट्र की असली पूंजी हैं और उन्हें समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान देना चाहिए.

 

शिक्षा का उद्देश्य केवल व्यक्तिगत उन्नति नहीं : राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल व्यक्तिगत उन्नति नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व का बोध कराना भी है. युवाओं को विज्ञान, तकनीक और नवाचार के माध्यम से स्थानीय समस्याओं के समाधान निकालने चाहिए. प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता उच्च शिक्षा की मजबूत नींव बनाती है. देश का भविष्य स्कूली शिक्षा की मज़बूती पर निर्भर है.

 

राज्यपाल ने विद्यार्थियों से किया संवाद : राज्यपाल ने कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के साथ भोजन ग्रहण किया और संवाद भी किया. राज्यपाल के इस व्यवहार ने उपस्थित सभी के हृदय को स्पर्श किया और उन्हें 'पीपुल्स गवर्नर' की संज्ञा दी गई.

 

बहरागोड़ा में होनी चाहिए विश्वविद्यालय की स्थापना : सांसद विद्युत वरण महतो ने बहरागोड़ा में विश्वविद्यालय की स्थापना होनी चाहिए. इससे झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा. उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की आवश्यकता की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp