Dhanbad : केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को धनबाद के कला भवन के समीप आपकी पूंजी आपका अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय क्षेत्र में पड़े अनक्लेम्ड पैसों के त्वरित और पारदर्शी निपटारे को सरल बनाना है. कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे. मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद विधायक राज सिन्हा शरीक हुए.
इस संबंध में विधायक राज सिन्हा ने बताया कि केंद्र सरकार ने बैंक खातों, पीएफ, बीमा व अन्य वित्तीय संस्थानों में वर्षों से पड़ी अनक्लेम्ड राशि को उनके असली मालिकों तक पहुंचाने के लिए यह राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है. कई लोग अपने पुराने खातों, निवेश या जमा राशियों की जानकारी भूल जाते हैं जिसके कारण बड़ी रकम अनक्लेम्ड रह जाती है. केवल झारखंड के बैंकों में ही करीब 150 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड पड़े हुए हैं.
उन्होंने बताया कि लोग अपने अनक्लेम्ड पैसों की जानकारी उद्गम पोर्टल पर भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. बस आवश्यक दस्तावेज के साथ फॉर्म भरकर केवाईसी पूरी करनी होगी. इसके बाद राशि क्लेम की जा सकती है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उन लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया जिन्होंने अपने अनक्लेम्ड रुपये बैंक से प्राप्त किए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment