Dhanbad : धनबाद जिले के सभी 256 पंचायतों में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक किया जाएगा. यह जानकारी डीसी आदित्य रंजन ने बुधवार को दी. उन्होंने कहा कि पंचायतवार शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. साथ ही लोगों से विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे.
डीसी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत धनबाद प्रखंड की 12, तोपचांची की 28, बलियापुर की 23, पूर्वी टुंडी की 9, निरसा की 27, टुंडी की 17, गोविंदपुर की 39, बाघमारा की 61, कालियासोल की 20, एग्यारकुंड की 20 पंचायतों के साथ-साथ धनबाद नगर निगम के 55 व चिरकुंडा नगर परिषद के 21 वार्डों में शिविर आयोजित किए जायेंगे. इन शिविरों में प्रखंड स्तरीय समन्वय पदाधिकारी और जिला स्तरीय नोडल अधिकारी मौजूद रहेंगे.
उन्होंने कहा कि 21 नवंबर को गोपीनाथडीह (धनबाद), पावापुर (तोपचांची), मुकुंदा (बलियापुर), चुरूरिया (पूर्वी टुंडी), बैजना (निरसा), जीतपुर (टुंडी), अमरपुर (गोविंदपुर), छाताटांड. (बाघमारा), बांदा पूर्व (कालियासोल), डूमरकुंडा दक्षिण (एग्यारकुंड) पंचायत व धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 7, 8, 15 तथा चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 1 में शिविर आयोजित होगा.
शिविरों में लोगों को राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और उनसे जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र,अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना,किसान क्रेडिट कार्ड, लैंप्स-पैक्स सदस्यता, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, बिरसा हरित ग्राम, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान, मुख्यमंत्री पशुधन, अबुआ आवास योजना से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे. कई योजनाओं का ऑन द स्पॉट लाभ वितरण और शिकायतों का तत्काल निवारण भी किया जाएगा. डीसी ने अधिक से अधिक लोगों से शिविरों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment