Dhanbad : RPF व अपराध आसूचना शाखा (CIB) की संयुक्त टीम ने सोमवार को धनबाद रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी का स्मार्टफोन भी बरामद किया गया है. माबाइल की अनुमानित कीमत करीब 20,000 रुपए है. यह जानकारी आरपीएफ अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को आरपीएफ-सीआईबी की टीम स्टेशन परिसर में गुप्त निगरानी कर रही थी. इसी दौरान टिकट काउंटर के पास एक युवक संदिग्ध स्थिति में नजर आया. जब सुरक्षा बल के जवान उसकी ओर बढ़े तो वह भागने लगा. टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया.
आरपीएफ अधिकारी की पूछताछ में आरोपी युवक रंजीत कुमार सेन ने स्वीकार किया कि उसने 26 जुलाई को जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक सोए यात्री के मोबाइल फोन की चोरी की थी. उसने मोबाइल से सिम कार्ड निकालकर फेंक दिया और हावड़ा पहुंचकर एक रेस्टोरेंट में काम करने लगा. 27 जुलाई को वह जोधपुर एक्सप्रेस से धनबाद लौट आया. तकनीकी सहायता से चोरी गए मोबाइल के IMEI नंबर का मिलान कर उसे बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक को धनबाद जीआरपी के हवाले कर दिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment