Search

बगोदर में रफ्तार का कहर, अनियंत्रित कार की चपेट में आकर युवक की मौत, दूसरा घायल

Giridih: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर रफ्तार का कहर देखने को आए दिन मिलता रहता है. लेकिन लोग हैं सबक लेने का नाम नहीं ले रहे. बुधवार को अटका में एक सड़क हादसे में साॅफ्टवेयर इंजिनियर की मौत हो गई. और दूसरा गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक विकास कुमार को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर सरिया इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह एवं बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. और सड़क हादसे का कारण बने सेंट्रो कार को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया.

जानकारी के अनुसार अटका निवासी सॉफ्टवेयर इंजिनियर 29 वर्षीय तेजलाल अपने दोस्त विकास कुमार के साथ अटका बैंक ऑफ इंडिया मोड़ के समीप सड़क किनारे पर खड़े थे. दोनों के समीप उनकी बाइक भी थी. इसी दौरान बगोदर से बरही की तरफ जा रहे एक सिल्वर कलर के सेंट्रो कार संतुलन बिगड़ा और सड़क किनारे खड़े सॉफ्टवेयर इंजिनियर तेजलाल समेत उसके साथी विकास को अपनी चपेट में ले लिया.

हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार की चपेट में आने से तेजलाल की मौके पर ही मौत गई. वहीं विकास कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जिन्हें बगोदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया. लेकिन बेहतर इलाज के लिए विकास को रांची रेफर कर दिया गया. वहीं मृतक सॉफ्टवेयर इंजिनियर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp