को बिरंची ने दी चेतावनी- होश में आ जायें, नहीं तो हमलोग फरियाने को तैयार हैं
वज्रपात की चपेट में आकर युवक की मौत
बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर युवक बेहोश हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने तुरंत उसे उठाकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने कहा कि विधिवत प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेजा जाएगा. मौके पर माकपा नेता श्याम सुंदर महतो, राकेश कुमार, विनय महतो, राजेश महतो समेत दर्जनों ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-सतगावां">https://lagatar.in/a-car-full-of-bridesmaids-overturned-near-sarwahana-of-satgawan-police-station-many-injured/93206/">सतगावांथाना के सरवाहना के पास बारातियों से भरी गाड़ी पलटी, कई लोग घायल [wpse_comments_template]