Search

जामताड़ा में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

Jamtara: जामताड़ा के पोसोई मोड़ में सड़क दुर्घटना में एक युवक मौत हो गई. मृतक की पहचान 30 वर्षीय जितेंद्र बावरी के रूप में हुई है. वह पोसोई गांव का निवासी था. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/state-government-trying-set-negative-narrative-against-modi-dilip-saikia/">मोदी

के खिलाफ निगेटिव नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रही राज्य सरकार: दिलीप सैकिया

राइस मिल से काम कर लौट रहा था

जानकारी के अनुसार जितेंद्र बावरी राइस मिल सहरपुरा से काम कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान मछली लेकर जा रहे पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उठाकर इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत अस्पताल में हो गई. ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पेट्रोलिंग गाड़ी रहने के बावजूद भी मछली गाड़ी को नहीं पकड़ा. पुलिस के प्रति ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-workers-union-honored-20-employees-who-retired-in-three-months-by-giving-mementoes-and-wearing-shawls/">टाटा

मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने तीन महीनों में सेवानिवृत्त हुए 20 कर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp