Search

मेदिनीनगर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर में रविवार रात सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गयी. घटना शहर थाना क्षेत्र के सुदना गायत्री मंदिर रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के पास हुई. मृतक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच अस्पताल भेज दिया. इंस्पेक्टर सह शहर थाना प्रभारी अरूण कुमार महथा ने बताया कि परिजनो के नहीं पहुचने के कारण अब तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. युवक हरियाणा का है या राजस्थान का अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है. परिजनों के आने के बाद ही स्पष्ट होगा. दुर्घटनाग्रस्त कार सुदना निवासी अमन पांडे का बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-  Bhopal">https://lagatar.in/bhopal-pm-modi-participates-in-tribal-pride-day-program-pays-tribute-to-lord-birsa-munda-extends-best-wishes-to-the-people-of-jharkhand/">Bhopal

: प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी, झारखंडवासियों को दी शुभकामनाएं        

कार बिजली पोल से टकरा गई

कहा कि रविवार रात युवक किसी परिजन को बस स्टैंड छोड़ने गया था. वापस लौटने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई. इससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बाद में पुलिस के सहयोग से मृतक को कार से बाहर निकाला गया. इसे भी पढ़ें-  जनजातीय">https://lagatar.in/pm-modis-contribution-in-the-empowerment-of-tribal-community-tops-raghuvar-das/">जनजातीय

समुदाय के सशक्तीकरण में पीएम मोदी का योगदान अव्वल- रघुवर दास [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp