Ranchi: "हमारी बिटिया, हमारी धरोहर, बेटियों का होगा सम्मान" कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 108 कुंवारी कन्याओं के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति, लोअर चुटिया की ओर से झारखंड पब्लिक स्कूल में किया गया. इस दौरान 10 मेधावी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय शामिल हुए. [caption id="attachment_438802" align="aligncenter" width="587"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/2-10.jpg"
alt="" width="587" height="383" />
प्रदीप वर्मा को सम्मानित करते पूजा समिति के सदस्य[/caption]
इसे पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-police-arrested-one-with-english-liquor/">हजारीबाग:
पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार इस दौरान प्रदीप वर्मा ने कहा कि नवयुवक संघ, दुर्गा पूजा समिति का यह सराहनीय कार्य है जो समाज को एक नई दिशा दिखाएगा. ये सभी बेटियां भविष्य में देश का नाम रोशन करेंगी हम ऐसी कामना मां दुर्गा से करते हैं.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/3-8.jpg"
alt="" width="587" height="454" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/4-8.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> वहीं डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि यहां की पूजा समिति हर वर्ष कुछ नया करती है. जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाता है. साथ ही समाज का कल्याण करने के लिए हम इस समिति को नमन करते हैं.
इसे भी पढ़ें-सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-worship-of-mla-dashrath-gagrai-who-attended-mansa-puja-organized-in-jagannathpur/">सरायकेला
: जगन्नाथपुर में आयोजित मानसा पूजा में शामिल हुए विधायक दशरथ गागराई, की पूजा-अर्चना इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम का संचालन समिति के संगठन महामंत्री बद्री विशाल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन समिति के महामंत्री प्रमोद गोप ने किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष राजकुमार महतो, संरक्षक छत्रधारी महतो, राम लखन महतो, अरविंद कुमार, संजय प्रसाद, रवि गोप, मनोज गोप, रविंद्र प्रसाद, रवि महतो, धनंजय सिंह, ललिता महतो, रेखा महतो, तपन कुमार महतो, मनीष केसरी, गौतम महतो, आयुष कुमार, सुमित महतो, विवेक महतो, शिवम गोप, करण महतो सहित समिति के सभी पद पदाधिकारीगण शामिल हुए. [wpse_comments_template]
Leave a Comment