Search

बोड़या में हुई गोलीबारी से घायल युवक की इलाज के दौरान रिम्स में मौत

Ranchi : कांके थाना क्षेत्र के बोड़या सरकारी स्कूल के पास ट्रक लगाने को लेकर हुई विवाद में शनिवार की सुबह गोलीबारी हुई. गोलीबारी की घटना में अभिषेक सिंह नाम के युवक को गोली लगी. अभिषेक को घायल अवस्था में रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक के सिर पर मारी गयी थी गोली. इसे भी पढ़ें - डेटिंग">https://lagatar.in/cyber-%e2%80%8b%e2%80%8bcriminals-are-cheating-through-dating-and-sex-sites-home-ministry-asked-to-be-careful/">डेटिंग

और सेक्स साइट्स के जरिए साइबर अपराधी कर रहे ठगी, गृह मंत्रालय ने सावधान रहने को कहा

लाइसेंसी राइफल से चली थी गोली

जानकारी के अनुसार गोली छोटू सिंह नमक ठेकेदार के राइफल से गोली चली है. घायल हुआ युवक छोटू सिंह का साला है. बताया जा रहा है कि ट्रक हटाने को लेकर हुए विवाद में गोली चली है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अभिषेक को गोली किसने मारी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -JBVNL">https://lagatar.in/jbvnl-can-increase-the-time-of-bill-payment-rural-consumers-will-get-benefit/">JBVNL

बढ़ा सकती है बिल भुगतान का समय!, ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp