संयुक्त बिहार के पूर्व मंत्री लक्ष्मण राम के पुत्र एवं हुसैनाबाद के पूर्व नगर अध्यक्ष शशि कुमार ने इंडिया गठबंधन से चुनाव लड़ने का किया दावा
Hussainabad, Palamu: झारखंड के अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पलामू पर बाहरी लोग राजनीतिक प्रयोग कर यहां के युवाओं को ठगने का काम कर रहें हैं. यह कहना है संयुक्त बिहार के पूर्व मंत्री लक्ष्मण राम के बेटे एवं हुसैनाबाद नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष शशि कुमार का. उन्होंने प्रेसवार्ता कर आगामी लोकसभा चुनाव में पलामू संसदीय सीट से चुनाव लड़ने का दावा ठोका. उन्होंने अपने घर पर उनके पिता पूर्व मंत्री लक्ष्मण राम और हुसैनाबाद के चेयरमैन एवं राजद के प्रदेश महासचिव मो. जाकिर अली उर्फ राज अली के साथ संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी दावेदारी पेश की. राजद के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से टिकट देने की मांग की है. शशि कुमार ने कहा कि पलामू सांसदीय सीट राजद की कर्म भूमि रही है. मेरे पिता लक्ष्मण राम 1990 के दशक से राष्ट्रीय जनता दल के विचारों पर चलते आये हैं. उन्होंने ही पलामू में छतरपुर और हुसैनाबाद को अनुमंडल बनाया. वंही हमारे सुप्रीमो लालू यादव ने मंडल डैम, गढ़वा व पलामू के लिए सिंचाई, बन्द पड़ी जपला सीमेंट फैक्ट्री को पुनः चालू कराने समेत पूर्व में कई बड़ी योजनाओ को धरातल पर उतारा था.
इसे भी पढ़ें-आशा लकड़ा बनीं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य
पलामू में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और पलायन : शशि कुमार
शशि कुमार ने कहा कि पलामू-गढ़वा में राजद की पकड़ रही है. लेकिन वर्तमान में बाहरी लोगों का राजनीतिक प्रयोगशाला बन गया है. इससे यहां युवाओं में काफ़ी आक्रोश है. यहां के युवा स्थानीय नेता चुनना चाहते हैं. उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा कि उम्मीदवार तय करना राष्ट्रीय नेतृत्व को है. लेकिन हमलोग जन्म से ही लालूवाद और समाजवाद के विचारों से पले बढ़े हैं. पलामू में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, पलायन और कृषि क्षेत्रों में विकास नहीं होना, रहा है. लालू यादव के जमाने के खोले गए कल कारख़ाने आज विनष्ट घोषित कर दिया गया. सांसद सिर्फ झूठा प्रचार प्रसार करते हैं. झारखण्ड स्थापना से लेकर आज तक राजनीति व सरकार के संस्थाओं में बाहरियों का कब्जा है. यहां के लोगों की पहचान गरीबी, बेरोजगारी औऱ पलायन से होना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. वहीं पूर्व मंत्री लक्ष्मण राम ने कहा कि हमलोगों विपरीत परिस्थितियों में लालू यादव व समाजवाद को नहीं छोड़ा. मैंने पलामू जिला में कई बड़ी योजनाओं को लाने में योगदान है. वहीं राजद के प्रदेश महा सचिव जाकिर अली ने कहा कि हमलोग प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार यादव और राष्ट्रीय नेताओं से अबकी बार युवा कर्मठ उमीदवार शशि कुमार के लिए टिकट की मांग की है. इससे बेहतर परिणाम भी आयेंगे.
इसे भी पढ़ें-कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण की समीक्षा, सीएम चंपाई ने हर हफ्ते मांगी प्रोग्रेस रिपोर्ट
Leave a Reply