Search

खादगढ़ा बस स्टैंड में बस से मिला जैप जवान का शव, जांच में जुटी पुलिस

  Ranchi : लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में शिवम बस से जैप के जवान का शव बरामद हुआ है. शिवम बस सिलीगुड़ी से रांची आयी थी. जहां सोमवार को 50 वर्षीय जवान प्रकाश सुददा शव बरामद हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-prince-khan-asked-for-extortion-from-the-liaisoning-officer-of-outsourcing/">धनबाद

:  प्रिंस खान ने आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी से मांगी रंगदारी

बस में हो गई मौत

जानकारी के मुताबिक जैप का जवान प्रकाश सिलीगुड़ी से रांची के लिए शिवम नामक बस में बैठा था. देर रात अपने बगल में बैठा यात्री से बातचीत कर सो गया. जिसके बाद सुबह शिवम बस कांटाटोली पहुंची, तो जवान प्रकाश नहीं उठा. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की, तो मौत हो चुकी थी. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/there-were-12-major-incidents-of-violent-clashes-between-two-groups-in-last-3-years-in-jharkhand/">झारखंड

में बीते 3 साल में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की 12 बड़ी घटनाएं हुईं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp