Lagatar desk : एक्ट्रेस ज़रीन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराज़ी पर नाराज़ होती नजर आ रही हैं. फिल्मों से दूरी बनाने के बावजूद ज़रीन अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं
कैमरे की ओर इशारा कर बोलीं - मुझे देखो ये नहीं
हाल ही में विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर ज़रीन खान का यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ज़रीन कहीं जा रही होती हैं और पैप्स उन्हें पीछे से शूट करने की कोशिश करते हैं. इस पर ज़रीन पलटकर कहती हैं मुझे देखो, मुझे ये नहीं (इशारा करते हुए अपने बैक साइड की ओर) इसके बाद सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर बहस छिड़ गई है. वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं और लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यूज़र्स ने जताई नाराज़गी
ज़रीन के वीडियो पर कई यूज़र्स ने पैपराज़ी के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया इन पैप्स को कुछ कहना पड़ेगा, ये लोग दिन-ब-दिन ठरकी होते जा रहे हैं.वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा - अब लड़कियों को खुद की इज्जत बचाने के लिए रिक्वेस्ट करनी पड़ रही है. शर्म की बात है
ज़रीन खान का फिल्मी सफर
ज़रीन खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' से की थी. इसके बाद उन्होंने कुछ हिंदी और अन्य भाषाओं की फिल्मों में काम किया, लेकिन उनका करियर ज़्यादा ऊंचाइयां नहीं छू सका. आखिरी बार वह 2021 में रिलीज़ हुई फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में नजर आई थीं. फिलहाल ज़रीन एक्टिंग से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.