Search

Zomato के को-फाउंडर गुंजन पाटीदार ने दिया इस्तीफा, नवंबर से अबतक चार बड़े अधिकारियों ने छोड़ी कंपनी

LagatarDesk : ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो लिमिटेड के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर गुंजन पाटीदार ने इस्तीफा दे दिया. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज के पास फाइस किये गये रेग्युलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है. हालांकि गुंजन पाटीदार ने अपने पद से इस्तीफा क्यों दिया, इसका पता नहीं चल पाया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दिये गये बयान में कहा कि गुंजन पाटीदार जोमैटो के शुरूआती कुछ कर्मचारियों में शामिल थे. उन्होंने कंपनी के लिए कोर टेक्नोलॉजी सिस्टम का निर्माण किया था. कंपनी को आगे बढ़ाने में उनका योगदान अमूल्य रहा है. (पढ़ें, कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-the-condition-of-the-health-center-is-bad-doctors-do-not-come-patients-are-upset/">कोडरमा

: स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल, नहीं आते डॉक्टर, मरीज परेशान)

तीन महीने में जौमेटो के चार बड़े अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि जौमेटो में पिछले कुछ दिनों से इस्तीफे का दौर चल रहा है. नवंबर से अबतक जौमेटो के चार लोगों ने इस्तीफा दे दिया. वहीं पिछले साल नवंबर माह में एक के बाद एक जोमैटो में तीन लोगों ने इस्तीफा दिया था. नवंबर में कंपनी के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने इस्तीफा दिया था. हालांकि वे बतौर निवेशक कंपनी के साथ अभी भी जुड़े हैं. मोहित गुप्ता से पहले भी कंपनी के दो बड़े अधिकारी अपने पद से इस्तीफा दिया था. 7 नवंबर को जोमैटो के न्यू इनीशिएटिव हेड और पूर्व फूड डिलीवरी राहुल गंजू ने इस्तीफा दिया था. वो कंपनी के साथ बीते 5 सालों से जुड़े हुए थे. वहीं जोमैटो के इंटरसिटी लीजेंड्स सर्विस के हेड सिद्धार्थ झावर ने भी कंपनी से इस्तीफा दिया था. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/candidate-will-campaign-in-ramgarh-assembly-by-election-former-advocate-general-ajit-kumar-can-be-the-candidate/">रामगढ़

विधानसभा उपचुनाव में झापा देगी प्रत्याशी, पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार हो सकते हैं उम्मीदवार!

दूसरी तिमाही में कम हुआ घाटा

बता दें कि जोमैटो ने हाल ही में अपने तीन फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की थी. कंपनी ने कहा था कि यह छंटनी रेगुलर परफॉर्मेंस पर आधारित है. चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में Zomato का घाटा कम होकर 250.8 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 434.9 करोड़ रुपए रहा था. दूसरी तिमाही में ऑपरेशंस से आने वाली आय 62.20% बढ़कर 1,661.3 करोड़ रुपए हो गया. कंपनी का फूड डिलीवरी बिजनेस भी बढ़ी है. दूसरी तिमाही में बिक्री 22% बढ़कर 6,631 करोड़ रुपए हो गया, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 5,410 करोड़ रुपए थी. इसे भी पढ़ें : जैन">https://lagatar.in/jain-society-takes-out-silent-rally-to-make-sammed-shikhar-a-tourist-destination-submits-memorandum-to-governor/">जैन

समाज ने सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने के खिलाफ निकाली मौन रैली, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp