Search

Zomato का हाल बेहाल, 14 फीसदी लुढ़के शेयर, कीमत पहली बार 50 रुपये से नीचे पहुंची

LagatarDesk : फूड डिलिवरी चेन कंपनी जोमैटो का हाल बेहाल हो गया है. आज जोमैटो के शेयरों में भारी गिरावट आयी है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कंपनी के शेयर 14.25 फीसदी लुढ़क गये. इस गिरावट के बाद जोमैटो के शेयरों की कीमत पहली बार 50 रुपये से नीचे लुढ़क गयी. फिलहाल कंपनी के शेयर 10.67 फीसदी टूटकर 47.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. मालूम हो कि पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को जोमैटो के शेयर 53.65 रुपये पर बंद हुआ था. (पढ़ें, बिजनौर">https://lagatar.in/in-bijnor-three-shrines-were-broken-in-saffron-clothes-the-handiwork-of-two-real-brothers-caught/">बिजनौर

में भगवा कपड़ों में तोड़ी तीन मजार, दो सगे भाइयों की करतूत, पकड़े गये)

जोमैटो के शेयरों में इन कारणों से आयी गिरावट

जोमैटो के शेयरों में गिरावट के दो प्रमुख कारण है. पहला यह कि जोमैटो को शेयर बाजार में लिस्ट हुए एक साल पूरे हो चुके हैं. जिन निवेशकों का लॉक इन पीरियड खत्म हो गया है वो शेयर को रख भी सकते हैं और बेच भी सकते हैं. शेयर के नॉन-परफार्मेंस के चलते बाजार को डर है कि ये निवेशक बिकवाली कर सकते हैं इसलिए शेयर में गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़ें : हैवी">https://lagatar.in/tejasswi-doing-heavy-workouts-rjd-shared-the-video-pushing-the-jeep-pm-advised-to-lose-weight/">हैवी

वर्कआउट कर रहे हैं तेजस्वी! RJD ने जीप धकेलते वीडियो किया शेयर, PM ने वजन कम करने की दी थी सलाह

जुबिलैंट फूडवर्क्स जोमैटो और स्विगी से आर्डर लेना कर सकती है बंद

दूसरा कारण है कि जुबिलैंट फूडवर्क्स जो देश में डोमिनोज और डनकिन डोनट्स रिटेल चेन चलाती है वो जोमैटो और स्विगी के ऑनलाइन ऐप से आर्डर लेना बंद कर सकती है. यह खुलासा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के पास जमा कराये गये गोपनीय फाइलिंग से हुई है. अगर यह बात सच हुई तो जोमैटो ऐप पर डोमिनोज पिज्जा ना मिले. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-co-raided-and-seized-tractor-loaded-with-illegal-sand/">साहिबगंज

: सीओ ने छापेमारी कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर किया जब्त

आईपीओ प्राइस से 40 फीसदी नीचे फिसली कीमत

स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद जोमैटो के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब 39.47 फीसदी नीचे जा आ चुके हैं. जोमैटो का मार्केट कैपिटलाईजेशन 37,000 करोड़ से नीचे फिसल गया है. इतना ही नहीं जोमैटो के शेयर अपने उच्चतम स्तर 169 रुपये से 73 फीसदी नीचे आ चुके हैं. उस समय कंपनी का मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ था. यानि तब अभी के वैल्यूएशन से मार्केट कैप 96,000 करोड़ ज्यादा था. इसे भी पढ़ें : राजस्थान">https://lagatar.in/rajasthan-3-people-died-due-to-food-poisoning-in-kota-more-than-15-people-got-sick-stirred/">राजस्थान

: कोटा में फूड पॉइजनिंग से 3 लोगों की मौत, 15 से अधिक बीमार, हड़कंप

झुनझुनवाला ने इंटरव्यू में कहा था- जौमैटो मत खरीदो तो लोग कहेंगे गदहा है

जोमैटो के शेयर की हालत देखकर बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की बात याद आ जाती है. पिछले साल अक्टूबर 2021 में राकेश झुनझुनवाला को एक इंटरव्यू में नई लिस्टेड कंपनियों की वैल्यूएशन को लेकर सवाल पूछा गया था. तब इस दिग्गज निवेशक ने कहा था कि अगर अभी हम कहेंगे कि जौमैटो मत खरीदो तो लोग कहेंगे गदहा है… लेकिन अपन 5 साल बाद मिलेंगे. पांच साल तो लेकिन एक साल में ही झुनझुनवाला की बात सच हो गयी. इसे भी पढ़ें : विक्की">https://lagatar.in/vicky-kaushal-and-katrina-kaif-received-death-threats-mumbai-police-filed-a-case/">विक्की

कौशल और कैटरीना कैफ को जान से मारने की मिली धमकी, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp