Ranchi : झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य योजना के अंतर्गत ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट स्थापित करने के लिए कुल 10 करोड़ 3 लाख रुपये मंजूर किए हैं. इस योजना के तहत राज्य के 17 जिला मुख्यालयों के सदर अस्पतालों तथा इंडिया रेडक्रॉस सोसाइटी में मशीन, उपकरण और आवश्यक सामग्रियों की खरीद और आपूर्ति की जाएगी.
प्रस्तावित यूनिटों में चाईबासा, सरायकेला, देवघर, लोहरदगा, बोकारो, रामगढ़, कोडरमा, गोड्डा, पाकुड़, लातेहार, सिमडेगा, साहेबगंज, खुंटी, दुमका, गढ़वा और जामताड़ा के सदर अस्पताल शामिल हैं. साथ ही इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, चतरा भी शामिल है. प्रत्येक स्थान के लिए 59 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं.
झारखंड सरकार ने योजना की प्रभावी और पारदर्शी क्रियान्वयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मशीनों और उपकरणों की खरीद ई-निविदा/जेम पोर्टल के माध्यम से की जाए.
चयनित आपूर्तिकर्ताओं द्वारा उपलब्ध कराए गए उपकरणों का प्रशिक्षण संबंधित कर्मियों को भी दिया जाएगा. योजना का संचालन स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड, रांची द्वारा निगरानी के तहत किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment