सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
Dhanbad : धनबाद जिले में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में चौथे दिन बुधवार को लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. सभी प्रखंडों, पंचायतों व नगर निकायों में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी लोग पहुंचे. इन शिविरों में कुल 9648 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 796 का मौके पर ही निष्पादन किया गया. इसके साथ ही 2961 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि बुधवार को शिविरों में जाति प्रमाण पत्र के 241, आय प्रमाण पत्र के 199, जन्म प्रमाण पत्र के 124, मृत्यु प्रमाण पत्र के 30, दाखिल खारिज वादों के 65, जमीन मापी के 12, भूमि धारण प्रमाण पत्र के 6, नया राशन कार्ड के 1385, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के 158, वृद्धा पेंशन के 1082, विधवा पेंशन के 66, दिव्यांगता पेंशन के 38, धोती-साड़ी-लूंगी के 202, झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम से जुड़े 140, अन्य कल्याणकारी योजनाओं के 5900 सहित कुल 9648 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें 796 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. 2961 लाभुकों के बीच ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
शिविरों में जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने लाभुकों से संवाद कर समस्याओं का निवारण किया. डीसी ने कहा कि रजत पर्व के इस वर्ष में सरकार का संकल्प है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे. आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार इसी संकल्प का उदाहरण है. उन्होंने बताया कि 28 नवंबर तक जिले भर में इसी तरह के जनसेवा शिविर आयोजित होते रहेंगे ताकि कोई भी पात्र लाभुक योजनाओं से वंचित न रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment