Search

10 लाख नौकरियों का वादा था, 9 माह में सिर्फ 1556 नियुक्तियां हुई : प्रतुल

Ranchi : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सोरेन सरकार पर रोजगार को लेकर निशाना साधा है. कहा है कि रोजगार के मुद्दे पर हेमंत सरकार पार्ट टू पूरी तरह विफल साबित हुई है. 

 

चुनाव के समय झामुमो-कांग्रेस- राजद गठबंधन ने जनता से वादा किया था कि 5 वर्षों में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. घोषणा पत्र में स्पष्ट लिखा था कि पहले 6 महीने में नियुक्तियों का रोड मैप भी जारी हो जाएगा. लेकिन आज स्थिति यह है कि यह वादा केवल कागजों और घोषणाओं तक सिमट कर रह गया है.

 

पिछले नौ महीने में 0.15 फीसदी को ही नौकरी

प्रतुल ने कहा कि नौ महीने बीत जाने के बावजूद कुल मिलाकर केवल लगभग 1556 नियुक्ति पत्र ही युवाओं को दिए गए हैं. प्रतिशत के आंकड़ों में यह सिर्फ 0.15% ही है. पिछले कार्यकाल में भी हेमंत सोरेन ने 25 लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन आज तक उस वादे का कोई ठोस हिसाब-किताब जनता को नहीं मिला.

 

जेपीएससी ने भी कई वर्षों की परीक्षाएं एक साथ ली थी.  342 अभ्यर्थियों को सफल भी घोषित किया गया. लेकिन किसी को भी नियुक्ति पत्र अभी तक नहीं मिला है. मौजूदा रफ्तार को देखते हुए हेमंत सोरेन सरकार का 10 लाख नौकरियां देने का वादा कभी पूरा नहीं हो पाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp