पांच सर्वश्रेष्ठ पूजा समितियां होंगी पुरस्कृत
Dhanbad : धनबाद में दुर्गा पूजा पर स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिले भर के पंडालों का मूल्यांकन करने के लिए अंचलवार टीमें गठित की गई हैं. ये टीमें धनबाद अंचल, गोविंदपुर, टुंडी, पूर्वी टुंडी, निरसा, कलियासोल, बलियापुर, झरिया, बाघमारा, तोपचांची व पुटकी अंचल के लिए बनाई गई हैं. हर टीम में संबंधित अंचल के सीओ व थाना प्रभारी शामिल हैं, जो अपने क्षेत्र के पूजा पंडालों का मूल्यांकन कर रहे हैं.
डीसी के निर्देशानुसार टीमों ने मूल्यांकन की शुरुआत कर दी है. पहला चरण संपन्न हो चुका है. अगला मूल्यांकन 26 सितंबर और अंतिम मूल्यांकन 2 अक्टूबर को किया जाएगा. इसके बाद सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली पांच पूजा समितियों को स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है, बल्कि पूजा समितियों को भी प्रेरित किया जा रहा है कि वे स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में भक्तों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं. प्रशासन का मानना है कि इससे शहर में दुर्गा पूजा के दौरान स्वच्छता अभियान को नई दिशा मिलेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment