Ara: रेलवे पोटेक्शन फोर्स यानी (RPF) ने आरा जंक्शन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, सौ बच्चों को मानव तस्करों से मुक्त कराया है. दरअसल, आरपीएफ रेल संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी कड़ी में बीती आरपीएफ जवानों को आरा जंक्शन पर अचानक बड़ी संख्या में बच्चों को देख संदेह हुआ. इतनी बड़ी संख्या में बच्चों को देख आरपीएफ हरकत में आई. आरपीएफ ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, जिससे संदेह गहरा हो गया. जिसके बाद आरपीएफ ने कड़ाई से पूछताछ की.
पुलिसिया पूछताछ में पूरा मामला खुल गया. आरपीएफ को पता चला कि, सभी बच्चों को दानापुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए दूसरे राज्यों में ले जाने की तैयारी की जा रही थी. जिसके बाद आरपीएफ सभी बच्चों को मानव तस्करों से मुक्त कराया, साथ ही 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. बता दें, मानव तस्कर अक्सर बच्चों को बहला-फुसलाकर, अपहरण, नौकरी का झांसा देकर अपने चंगुल में फंसाते है. जब बच्चे इनके लालच में आकर फंस जाते है, तो इनका शोषण, खरीद फरोख्त, बाल-मजदूरी सहित कई तरह के अमानवीय काम करवाते है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment