Bihar : सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद भी बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पूर्णिया जिले से सामने आ रहा है, जहां शराब के नशे में धुत छह लोगों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने पहले महिला का अपहरण किया, फिर करीब 25 किलोमीटर दूर ले जाकर उसके बाद गैंगरेप किया गया और उसे कमरे में बंद कर फरार हो गए.
जबरन गाड़ी में बैठा कर ले गए आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता एक ऑर्केस्ट्रा डांसर है और वह रात में पूर्णिया के नेवालाल चौक पर घर जाने के लिए खड़ी थी. इसी दौरान एक कार से दो युवक वहां आये और महिला को जबरन कार में बैठा लिया. इसके बाद आरोपी महिला को 25 किलोमीटर दूर डगरुआ इलाके में स्थित एक गोडाउननुमा घर में ले गए, जहां पहले से चार अन्य लोग मौजूद थे.
जबरन डांस करवाया, फिर बारी-बारी से दुष्कर्म किया
आरोप है कि सभी आरोपी शराब के नशे में धुत थे और वहां शराब पार्टी चल रही थी. महिला को भी जबरन शराब पिलाई गई और उससे डांस करवाया गया. इसके बाद वहां मौजूद सभी छह लोगों ने बारी-बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया. गैंगरेप के बाद पांच आरोपी महिला को कमरे में बंद कर मौके से फरार हो गए. एक आरोपी ने ज्यादा शराब पी रखी थी, इसलिए वह वहीं सो गया.
डायल 112 पर फोन कर मांगी मदद
कुछ समय बाद जब पीड़िता को होश आया, तो उसने डायल 112 पर फोन किया और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, बंद कमरे को खोला और वहां मौजूद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान डगरुआ निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद जुनैद के रूप में की गई है. वहीं पीड़िता को जीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज
पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. इस केस में तीन आरोपियों को नामजद किया गया है, जबकि तीन अन्य अज्ञात बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद जुनैद की निशानदेही पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और बाकी आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है. लोग आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment