New Delhi : आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मानेकशॉ सेंटर में आयोजित वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की गलत हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा.
Annual Press Conference 2026
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) January 12, 2026
‘WATCH LIVE’
Watch #GeneralUpendraDwivedi, #COAS address the media during the ‘Annual Press Conference 2026’ on 13 January from 12:00 PM onwards on the YouTube Channel of the Indian Army https://t.co/pt3du9u8vB
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हमले में लगभग 100 पाकिस्तानी सैनिक मारे गये. यह भी कहा कि पाकिस्तान की परमाणु धमकियों की हवा निकल चुकी है
आर्मी चीफ ने कहा कि वर्तमान में IB और LC के सामने आठ आतंकी कैंपों मेंट्रेनिंग जैसी गतिविधि चल रही है. सेना की उस पर नजर है. उन्होंने एक भी गलत हरकत की, तो तुरंत एक्शन लिया जायेगा.
बता दें कि आर्मी डे (15 जनवरी) से पहले आयोजित सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश की सुरक्षा स्थिति, सीमाओं पर के हालात, सेना के आधुनिकीकरण पर विस्तार से चर्चा की.
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जानकारी दी कि उत्तरी सीमाओं (चीनी ब़ॉर्डर) पर स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. उच्च स्तर पर बातचीत चल रही है. भारतीय सेना की तैनाती यहां संतुलित और मजबूत है.
आर्मी चीफ ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमने ऑपरेशन रीसेट रणनीति अपनाई. इसी क्रम में कहा, ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. पाकिस्तान भविष्य में कोई भी गलती करेगा, तो हम कड़ा जवाब देंगे. जम्मू-कश्मीर पर कहा कि स्थिति संवेदनशील, लेकिन नियंत्रण में है.
आर्मी चीफ ने मणिपुर को लेकर कहा कि वहां सुरक्षा बलों और सरकार के प्रयासों से सुधार हुआ है. कहा कि म्यांमार में चुनाव खत्म होने के बाद भारत और म्यांमार की सेनाएं बेहतर तरीके से सहयोग कर सकेंगी.
जनरल द्विवेदी ने सेना के आधुनिकीकरण पर कहा कि उन्नत किस्म की ब्रह्मोस मिसाइलें, बेहतर क्षमता वाले ड्रोन और लॉयटरिंग म्यूनिशन (घूमने वाली मिसाइलें) हमें जल्द मिलेंगे. अहम बात यह बताई कि 90 प्रतिशत से ज्यादा गोला-बारूद देश में ही बन रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment