Search

10वीं अखिल भारतीय बुशिकान कप कराटे चैंपियनशिप की शुरुआत

  • पहले दिन झारखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

Dhanbad : कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में आज से 10वीं अखिल भारतीय बुशिकान कप कराटे चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन इंटरनेशनल शोतोकान कराटे क्योकाई द्वारा किया जा रहा है.

Uploaded Image

कार्यक्रम का उद्घाटन बीसीसीएल के मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर धनबाद जिला ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष रेजा इश्तियाक, उपाध्यक्ष अजय महाजन, कोषाध्यक्ष पवन बरनवाल, मेजर रवि प्रताप और मुख्य प्रशिक्षक रंजीत केशरी मौजूद थे.

 

इस चैंपियनशिप में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के 300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. पहले दिन सीनियर, जूनियर और कैडेट वर्ग की काता व कुमिते स्पर्धाएं आयोजित हुईं, जिसमें झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

 

स्वर्ण पदक विजेता

रत्नेश पाठक, रामस्वरूप हेंब्रम, हिमांशु यादव, प्रिंस राज, कुमार वत्सल, शुभ्रा वर्मा, प्रिया केसरी, कौशिकी सिंह, प्रगति, प्रिया, स्वीकृति सिंह, शांभवी दक्ष और रिद्धि प्रिया.

 

रजत पदक विजेता

आदित्य कुमार, अक्षय कांत, अमन कुमार, शौर्य बनर्जी, अपूर्व आनंद, करुणा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अनुष्का कुमारी, रिद्धि प्रिया, स्वस्ति, रीवा गिरी और संचित मुखर्जी.

 

प्रतियोगिता का तकनीकी संचालन मनोज शर्मा, राजेश यादव, सूरज वर्मा, दिलीप यादव, श्रीमंत मुखर्जी, राजेश कुमार चौधरी, पन्ने लाल यादव, ममता पांडे, उदय शंकर भारती, सोनामोती कुमारी, जुली कुमारी, दीपक शाही, मृत्युंजय कुमार, कृष्ण कुमार शाव, सौरव भारती और समृद्धि कुमारी ने किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp