Ranchi : झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आज एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में खाद्य वितरण व्यवस्था अब 2G से 4G युग में प्रवेश कर चुकी है. उन्होंने कहा कि अब पारदर्शिता, रफ्तार और जनहित पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
डॉ अंसारी ने बताया कि दिवाली से पहले सभी अंत्योदय परिवारों को सरकार की ओर से चीनी, दाल, धोती और साड़ी दी जाएगी, जिससे गरीबों की थाली में फिर से मिठास लौटेगी.
राज्य सरकार ने 7.92 लाख नए पात्र परिवारों को राशन योजना में शामिल किया है. इसके साथ ही, हर जिले में 100 गंभीर रोगियों के लिए विशेष राहत कोटा सुनिश्चित किया गया है, जिससे बीमार और जरूरतमंदों को समय पर राशन मिल सके.
अब ई-पीओएस मशीनें 4G से संचालित होंगी, जिससे वितरण प्रक्रिया और तेज तथा पारदर्शी होगी. डॉ अंसारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की बेरुखी के बावजूद झारखंड सरकार जनता को राहत देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जनता को तकलीफ हुई, तो मैं चैन से नहीं बैठूंगा.
Leave a Comment