Search

11वीं JPSC : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू प्रक्रिया जारी, 342 पदों पर होगी नियुक्ति

Ranchi :  झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा आयोजित 11वीं सिविल सेवा परीक्षा अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) और साक्षात्कार (इंटरव्यू) की प्रक्रिया चल रही है.  आयोग के अनुसार, दस्तावेज सत्यापन 9 जून से शुरू हुआ है, जो 22 जून 2025 तक चलेगा. वहीं, इंटरव्यू आज 10 जून से शुरू हुआ है, जो 23 जून 2025 तक चलेगा. यह JPSC के रांची स्थित कार्यालय में प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से आयोजित किए जा रहे हैं.

 

342 रिक्त पदों पर की जाएगी नियुक्ति

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 342 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए आयोग ने 864 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया है. यह 100 अंकों का होगा और इन्हीं अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया जाएगा. 

 

27 जनवरी 2024 को शुरू हुई थी 11वीं जेपीएससी परीक्षा की प्रक्रिया

गौरतलब है कि 11वीं JPSC सिविल सेवा परीक्षा की प्रक्रिया 27 जनवरी 2024 को शुरू हुई थी, जिसकी प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 17 मार्च 2024 को आयोजित की गयी थी. परिणाम 22 अप्रैल 2024 को जारी किया गया, जिसके बाद 7011 अभ्यर्थियों ने मुख्य (मेंस) परीक्षा दी. मुख्य परीक्षा 22 से 24 जून 2024 के बीच आयोजित की गयी थी और इसका परिणाम 20 मई 2025 को घोषित किया गया था. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp