Search

दिल्ली : द्वारका में अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर लगी आग, पिता व दो बच्चों की मौत, पत्नी व बेटे की बची जान

New Delhi :    दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 से मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.सुबह करीब 10 बजे एक बहुमंजिला इमारत की सातवीं मंजिल पर भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि फ्लैट में फंसे यश यादव ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ बालकनी से नीचे छलांग लगा दी.

 

तीनों को गंभीर हालत में द्वारका के आकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं यश यादव को आईजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में मां और बड़ा बेटा किसी तरह आग से बच निकले और उनका इलाज आईजीआई अस्पताल में चल रहा है. दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

 

दमकल विभाग की गाड़ियों आग पर काबू पाने की कर रही कोशिश

जानकारी के अनुसार, यश यादव फ्लेक्स बोर्ड के व्यवसाय से जुड़े थे. आग लगने के बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. एहतियातन पूरी सोसायटी को खाली करा दिया गया है और बिजली, पानी, व पीएनजी गैस की आपूर्ति अस्थायी रूप से रोक दी गई है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp