- रामबांध तालाब का होगा जीर्णोद्धार, चारों ओर पेड़ पौधे लगेगा
- जलाशय मे साफ पानी प्रवाहित को बनेगा एसटीपी
- जुडको की देखरेख में होगा क्षेत्र के विकास का कार्य, जल्द शुरू होगा काम
Ranchi : गढ़वा के रामबांध का जीर्णोद्धार का कार्य जल्द शुरू होगा. इसके लिए एजेंसी का चयन हो गया है. रामबांध तालाब में शहर का गंदा पानी प्रवाहित नहीं हो इसके लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होगा. इससे तालाब का पानी प्रदूषित नहीं होगा. साथ ही शहर में नगर परिषद भवन भी बनेगा. जिससे आम नागरिकों को सहूलियत होगी.
नगर परिषद भवन के लिए लगभग 12 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. इसमें बेसमेंट के साथ जी प्लस तीन मंजिला भवन बनेगा. फूड कोर्ट, पर्याप्त पार्किंग स्थल, उद्यान, लाइटिंग, महिला एवं पुरुष शौचालय, लिफ्ट, फायर फायटिंग भवन के अन्य आकर्षण होंगे.
जन सुविधाओं के लिए अलग-अलग काउंटर भी होगा. उच्च न्यायालय के स्थाई निर्देश के आधार पर रामबांध जलाशय के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा. कचड़ा वाले स्थान का विकास किया जाएगा. गढ़वा नगर परिषद ने ही स्थल चयन कर डिजाइन एवं डीपीआर बनवाया है.



Leave a Comment