Search

हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदेश भाजपा जारी करेगी आरोप पत्र, सात सदस्यीय समिति गठित

Ranchi: हेमंत सरकार पार्ट 2 के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेगी. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस संबंध में आरोप पत्र तैयार करने के लिए सात सदस्यीय आरोप पत्र समिति का गठन किया है.


जिसमें - झारखंड विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक विधायक नवीन जायसवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी,प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व सांसद एवं प्रवक्ता गीता कोड़ा तथा अंत्योदय के संपादक रविनाथ किशोर शामिल हैं. 


समिति की घोषणा करते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने कहा कि जनता हेमंत सरकार की वादा खिलाफी, भ्रष्टाचार,ध्वस्त विधि व्यवस्था से त्रस्त है. प्रदेश भाजपा आरोप पत्र के माध्यम से हेमंत सरकार की नाकामियों को उजागर करेगी.

 

हेमंत सरकार एक बार फिर किसान विरोधी फैसला लेने की तैयारी में :  बाबूलाल


नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हेमंत सरकार एक बार फिर किसान विरोधी फैसला लेने की तैयारी में है. धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दिए जाने वाले बोनस में कटौती की योजना बनाई जा रही है. सरकार बार-बार किसानों के साथ विश्वासघात कर रही है. 
चुनाव से पहले हेमंत सरकार ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने का वादा किया था, लेकिन वास्तव में 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से ही खरीद हुई. अब उसमें भी 19 रुपये प्रति क्विंटल की नई कटौती का प्रस्ताव लाया गया है. 

 

उन्होंने सीएम से कहा कि अन्नदाता किसानों के हक़ पर चोट करना छोड़ दीजिए. अगर एक पैसे की भी कटौती की गई तो भाजपा आपकी सरकार का ‘दाना-पानी’ बंद कर देगी. किसानों के हक़ से कोई समझौता नहीं होगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp