Search

सुप्रीम कोर्ट ने देवघर बाबा मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाकर सुविधाएं देने पर सुझाव देने को कहा

Ranchi: सुप्रीम कोर्ट ने देवघर बाबा मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाकर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा बहाल करने के मुद्दे पर सुझाव देने की आजादी दी. कोर्ट ने संजीव सिंह की अपील पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया है. साथ ही यह उम्मीद जतायी है कि संबंधित अधिकारी इस सुझाव पर विचार करेंगे ताकि बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं दी जा सके. झारखंड हाईकोर्ट ने इससे संबंधित याचिका ख़ारिज कर दी थी. इसके बाद संजीव सिंह ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.


संजीव सिंह द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के Justice Surya Kant, Justice Ujjal Bhuyan और Justice Joymalya Bagchi की पीठ में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद न्यायालय ने संजीव सिंह को इससे संबंधित सुझाव सक्षम अधिकारियों को देने का निर्देश दिया. 


न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि वह याचिका में लगाये गये अतिक्रमण से संबंधित आरोपों पर कोई राय नहीं देना चाहते हैं. न्यायालय की यह राय है कि याचिकादाता मामले में इस मुद्दे पर अपने सुझाव के साथ सक्षम प्राधिकार के पास जाना चाहिए.


उल्लेखनीय है कि संजीव सिंह ने झारखंड हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर बाबा मंदिर परिसर की जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया था. साथ ही अतिक्रमण हटाकर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं देने की मांग की थी.


याचिका में राज्य सरकार और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को प्रतिवादी बनाया गया था. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव और न्यायाधीश राजेश शंकर की पीठ में इस याचिका की सुनवाई हुई थी. न्यायालय ने सुनवाई के बाद संजीव सिंह की याचिका को यह कहते हुए ख़ारिज कर दिया कि याचिकादाता राज्य निवासी नहीं हैं और अतिक्रमण के मामले में किसी को प्रतिवादी नहीं बनाया है. हाईकोर्ट द्वारा याचिका ख़ारिज किये जाने के बाद संजीव सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी.


जनहित याचिका में उठायी गयी मुख्य मांगे


- बाबा मंदिर परिसर में 700-1000 मीटर में किये गये अतिक्रमण व अवैध निर्माण को हटाना
- पेयजल, चाय, कॉफी की व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं के लिए बैठने की बेहतर व्यवस्था करना
- श्रद्धालुओं के लिए Washroom/Toilets का निर्माण
- वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए बाबा मंदिर से गर्भ गृह तक पहुंचने के लिए अलग व्यवस्था करना
- मंदिर परिसर में लाईफ सपोर्ट के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करना 
- अतिक्रमण हटा कर शिव गंगा से मंदिर तक की सड़क को चौड़ा करना
- मंदिर परिसर में सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था करना
- चेक पोस्ट की व्यवस्था कर Electronic Devices के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश पर रोक लगाना

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp