Lagatar Desk : हरियाणा के 22 वोटर आईडी में ब्राजिलयन मॉडल की फोटो लगे होने का मामला अब इंटरनेशनल हो गया है. ब्राजिलियन मॉडल का नाम लारिसा है और उसकी वह तस्वीर करीब 20 साल पुरानी है.
विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खुलासे के बाद ब्राजील के उस मॉडल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह लैटिन भाषा में कह रहा है कि लोगों को ठगने के लिए उन्हें भारतीय दिखाया गया है. यह कैसी पागलपन है. हम किस तरह की दुनिया में जी रहे हैं?
ब्राजिलियन मॉडल ने अपने बयान में कहा है - दोस्तों, क्या तुम्हारे पास वो फोटो है? मैं उसमें बहुत भयानक लग रही हूं. नहीं सच में, मैं खुद फोटो लगाऊंगी. क्या तुम मेरी पुरानी फोटो इस्तेमाल कर रहे हो? मेरी वो फोटो बहुत पुरानी है, ठीक है ? उस फोटो में मैं बहुत छोटी थी- लगभग 18 या 20 साल की.
तुम लोग मेरी उस फोटो का इस्तेमाल कर रहे हो किसी… पता नहीं, किसी चुनाव जैसी चीज के लिए, जिसमें लोग वोट करते हैं. और वो भी भारत में! वे लोगों को ठगने के लिए मुझे भारतीय दिखा रहे हैं! ये कैसी पागलपन भरी बात है? हम किस तरह की दुनिया में जी रहे हैं?
वीडियो में वह आगे कहती है- एक पत्रकार ने तो मुझसे संपर्क करने की कोशिश भी की, यह सब जानने के लिए. उन्होंने उस सैलून में फोन किया जहां मैं काम करती हूं, मुझसे इंटरव्यू के लिए बात करना चाहते थे. मैंने कोई जवाब नहीं दिया. मैंने टाटा (Tata) से कहा कि मेरा नंबर किसी को मत देना. मैंने उसे कहा कि मेरा नंबर किसी को न दे और कुछ भी न बताए.
वीडियो में वह कह रही है- फिर उस व्यक्ति ने मेरा इंस्टाग्राम ढूंढ लिया और वहां मैसेज किया. अब एक और शख्स, जिसका इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है, मेरा एक पुराना दोस्त, उसने मुझे एक फोटो भेजी. मैं वो फोटो तुम्हें यहां नीचे दिखाती हूं. लो देखो, तुम यकीन नहीं करोगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment