Ranchi : राजधानी की सड़कों पर ऑटो और ई-रिक्शा की संख्या बेतहाशा बढ़ती जा रही है. शहर में करीब 12 हजार ऑटो और 6-7 हजार ई-रिक्शा चल रहे हैं. लेकिन इनके लिए निर्धारित पड़ाव सिर्फ तीन स्थानों पर बनाए गए है. रातू रोड, अरगोड़ा और पुरूलिया रोड पर ऑटो की भीड़ सबसे अधिक है. इसके वजह से जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है.
हर दिन रातू रोड पर चलते है 7-8 हजार ऑटो
जाम से निजात दिलाने के लिए करोड़ो रूपये की लागत से रातू रोड फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया है. इस सड़क पर ईरिक्शा, आटो और बस का परिचालन का सबसे ज्यादा होता है. ऑटो महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने बताया कि रातू रोड पर रांची शहर में सबसे अधिक ऑटो चलता है. इस रोड पर रातू, मांडर, आईटीआई, पंडरा, रविस्टील समेत अन्य इलाको की ऑटो भी सबसे ज्यादा चलती है.
इस रोड पर एक ही ऑटो स्टैण्ड बनाया गया है. जिसकी वजह से जहां तहां ऑटो खड़ा कर दिए जाते है. वही अरगोड़ा रोड पर 2000 और पुरूलिया रोड पर 200-300 ऑटो हर दिन चलता है. ई-रिक्शा की संख्या 6-7 हजार है, लेकिन इनके लिए कहीं भी पड़ाव तय नहीं है. इसकी वजह से रातू रोड, हरमू रोड, मेन रोड, चर्च रोड समेत अन्य इलाकों में सुबह-शाम जाम की समस्या बनी रहती है.
Leave a Comment