Search

मंकीपॉक्स की संदिग्ध 12 साल की बच्ची रिम्स में भर्ती, सैंपल जांच के लिए भेजा गया कोलकाता

Ranchi : झारखंड में मंकीपॉक्स की संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बोकारो जिले के चंदनक्यारी की रहने वाली 12 वर्षीय बच्ची में इसके लक्षण पाये गये है. बच्ची को रिम्स के डेंगू वार्ड में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. बच्ची के हाथ पैर में चकते उभरे हैं. रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने कहा कि बच्ची के सैंपल को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉलरा एंड एंटेरिक डिजीज(एनआईसीईडी) कोलकाता भेजा गया है. जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल बच्ची की सेहत स्थिर है. इसे भी पढ़ें - सीएम">https://lagatar.in/cm-faces-threat-to-life-from-cpi-maoist-and-muslim-organizations-jharkhand-police-alert/">सीएम

को भाकपा माओवादी और मुस्लिम संगठनों से जान का खतरा, झारखंड पुलिस अलर्ट

डेंगू के 10 मरीज भी भर्ती

वहीं रिम्स में डेंगू के भी 10 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें गढ़वा के 5, गया के 1, ओरमांझी के 1, झुमरीतिलैया के 2 (एक ही परिवार के) अलावा पुलिस का एक जवान भी डेंगू की चपेट में है. रिम्स प्रबंधन डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर सतर्क है. मरीजों के इलाज के लिए फिलहाल 20 बैड तैयार किया गया है. जरूरत पड़ने पर इसकी संख्या बढ़ायी जायेगी. इसे भी पढ़ें - उत्पाद">https://lagatar.in/action-of-excise-department-fine-of-7-60-lakh-recovered-in-6-months-409-cases-registered/">उत्पाद

विभाग की कार्रवाई, 6 माह में वसूला 7.60 लाख का जुर्माना, 409 मामले किये दर्ज

डेंगू के लक्षण

-मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द -बुखार -बहुत तेज सिर दर्द -आंखों के पीछे दर्द -उल्टी आना -चक्कर महसूस होना इसे भी पढ़ें - सीबीएसई">https://lagatar.in/cbse-board-order-provide-practical-lab-library-and-sports-facilities-in-schools/">सीबीएसई

बोर्ड का आदेश, स्कूलों में प्रैक्टिकल लैब, लाइब्रेरी व खेलकूद की सुविधाएं उपलब्ध करायें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp