Ranchi : एम.बी. ताइक्वांडो अकादमी, बुंडू में झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन की ओर से एक दिवसीय ताइक्वांडो कलर बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में 123 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया.
ग्रेडिंग प्रक्रिया एसोसिएशन के सचिव शकील अंसारी और अध्यक्ष मोहम्मद जमील अंसारी की देखरेख में पूरी की गई. ग्रेडिंग देने वाले सीनियर कोचों में जयपाल महतो, मनीषा मुंडा, खुशी तिर्की, मोहित मुंडा, साजिद खान, देवानंद दिलीप, कहकंशा आफरीन और अफताब अंसारी शामिल थे.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेएमएम बुंडू प्रखंड के उपाध्यक्ष जमील अंसारी, एम.बी. स्कूल के प्रिंसिपल अबू अब्बास अली और वाइस प्रिंसिपल जाहिदा कौसर मौजूद रहे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर असरफ अंसारी और मोहसिन अनवर कार्यक्रम में शामिल हुए.
सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की और ताइक्वांडो खिलाड़ियों को भविष्य में खेल किट उपलब्ध कराने की बात कही. खिलाड़ियों का परिणाम 15 दिनों के अंदर घोषित किया जाएगा. पास होने वाले खिलाड़ियों को नया बेल्ट और सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment