Search

रांची: डोरंडा में अली गैंग की हिंसक झड़प, जमकर मारपीट, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

Ranchi : जिले के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित तुलसी चौक, पुराना हाई कोर्ट के समीप सोमवार को उस वक्त अचानक तनाव और अफरा-तफरी फैल गई, जब दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई और जमकर मारपीट हुई. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

 

कैसे शुरू हुआ विवाद? 

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह हिंसक घटना स्थानीय आपराधिक गिरोह अली गैंग के सदस्यों द्वारा दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद अंजाम दी गई. दोनों गुटों में मारपीट के बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. 

 

पुलिस को देख छत से कूदा संदिग्ध, पैर टूटा

घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचते ही आरोपी भागने लगे. इसी दौरान, ‘अली गैंग' का एक संदिग्ध सदस्य पुलिस से बचने की कोशिश में एक छत से कूद गया. कूदने के कारण उसका पैर टूट गया. सूत्रों के अनुसार, यह वही युवक है जिसकी तलाश पुलिस को कई पुराने आपराधिक मामलों में थी.

 

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

हिंसक झड़प की सूचना मिलते ही डोरंडा, जगन्नाथपुर समेत कई थानों के थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिसकर्मियों को हाथों में रिवॉल्वर और अन्य हथियार लिए हुए देखा गया, जो संदिग्ध स्थानों पर लगातार दबिश दे रहे हैं.

 

आधा दर्जन लोग हिरासत में, फुटेज की जांच जारी 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इस घटना की तह तक जाने और आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp