Ranchi : रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. इन फैसलों के बाद अस्पताल में नई व्यवस्थाएं लागू होंगी और मरीजों को अधिक सुव्यवस्थित सेवाएं मिल सकेंगी.
रीजनल आई इंस्टीट्यूट में नई नियुक्तियां और विभागों का स्थानांतरण
रीजनल आई इंस्टीट्यूट को विस्तार देने के लिए 103 नए पदों का सृजन किया गया है. रोस्टर क्लियरेंस के बाद इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. नई 114 बेड वाले भवन में नेत्र विभाग के साथ जरूरत के अनुसार ईएनटी विभाग को भी जगह दी जाएगा. वर्तमान नेत्र और ईएनटी विभागों के नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने के बाद पुराने भवन को न्यूरोसर्जरी या अन्य जरूरतमंद विभागों को दिया जाएगा.
नीट तैयारी के लिए रिम्स में कोचिंग व्यवस्था
रिम्स में जल्द छात्रों के लिए नीट कोचिंग क्लास शुरू की जाएगी, जिसमें 30 छात्र पढ़ सकेंगे. इसके लिए एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा. साथ ही क्लास के लिए स्थान तय किया जाएगा. कोचिंग के लिए पहले और दूसरे वर्ष के 15 मेधावी छात्रों का पैनल बनाया जाएगा, जो कोचिंग में पढ़ायेंगे. इन्हें 2,500 रुपये प्रति घंटे की दर से मानदेय मिलेगा. हफ्ते में अधिकतम 4 क्लास होंगी और वरिष्ठ फैकल्टी की इसमें कोई भूमिका नहीं होगी.
इंटर्न डॉक्टरों के मानदेय में बढ़ोतरी
एमबीबीएस और बीडीएस इंटर्न्स का मानदेय 26,300 से बढ़ाकर 30,070 रुपये प्रति माह कर दिया गया है. इससे इंटर्न डॉक्टरों को बड़ी राहत मिलेगी.
अंत्येष्टि सहायता के लिए नई व्यवस्था
अंत्येष्टि सहायता व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. अब किसी मरीज की मौत पर परिवार को तुरंत यूपीआई के माध्यम से 5,000 रुपये दिए जाएंगे, ताकि अंतिम संस्कार में कोई दिक्कत न हो. यह व्यवस्था तत्काल लागू कर दी गई है.
रिम्स कैंपस में पानी की समस्या का समाधान
जलसंबंधी और ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को रिम्स की स्थायी एस्टेट समिति में नामित किया गया है. जलापूर्ति विभाग को रिम्स कैंपस की सभी इकाइयों के लिए SOP तैयार करने, प्रतिदिन निरीक्षण करने और मासिक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. रिम्स प्रबंधन को पर्याप्त संख्या में वॉटर प्यूरिफायर लगाने के निर्देश दिए गए हैं और विभाग को निर्बाध शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
ट्रॉमा सेंटर और सेंट्रल इमरजेंसी में बड़े बदलाव
ट्रॉमा सेंटर की सभी 78 बेड को वेंटिलेटर-युक्त बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए 100 नए वेंटिलेटर खरीदने की मंजूरी मिली है. ट्रॉमा सेंटर और सेंट्रल इमरजेंसी के लिए पहले से स्वीकृत 171 पदों पर Vacancies जल्द भरने के निर्देश हैं. नियुक्ति होने तक अतिरिक्त जनशक्ति बाहरी स्रोतों से उपलब्ध कराई जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें




Leave a Comment