Palamu : शिक्षक दिवस के अवसर पर रांची में आयोजित राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में पलामू के 13 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
सम्मान पाने वालों में मध्य विद्यालय शाहपुर के शिक्षक अमरेंद्र नारायण,राजकीय बुनियादी विद्यालय पोलपोल के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार शुक्ल, पांकी प्रखंड के मध्य विद्यालय डंडार कला के शिक्षक बिहार गौरव, राजकीय बालक मध्य विद्यालय बिश्रामपुर की शिक्षिका मनु शेषाद्री, उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवाल चैनपुर के शिक्षक नंदकिशोर कुमार और उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुलूमदाग विश्रामपुर के नीरज कुमार पांडेय शामिल हैं.
इसके अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालय हलुमांड सतबरवा की शिक्षिका श्वेता मिश्रा, मध्य विद्यालय जोड़ की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूजा सिन्हा, इटको उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी अभिषेक राज, ब्राह्मण उच्च विद्यालय मेदिनीनगर की शिक्षिका शिखा सिंह, मध्य विद्यालय तरहसी के शिक्षक विनय कुमार के साथ मेदिनीनगर डायट के दो संकाय सदस्य डॉ. धीरेन्द्र सिंह और मो. हसन राजा को सम्मानित किया गया है.
यह सम्मान झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची द्वारा सीपीडी (CPD) प्रशिक्षण से जुड़े कार्यों के लिए दिया गया. प्रशिक्षण सामग्री तैयार करने, ऑनलाइन प्रशिक्षण देने और प्रशिक्षक के रूप में बेहतर काम करने के लिए राज्य के कुल 127 शिक्षकों एवं संकाय सदस्यों को यह सम्मान प्रदान किया गया. जिसमें पलामू के 13 शिक्षकों के नाम सम्मिलित है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment