Lagatar desk : सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में जहां एक ओर झगड़े, ड्रामा और तकरार का माहौल बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर घर में एक खूबसूरत प्यार भरा पल भी देखने को मिला. इस बार एपिसोड में दर्शकों को एक ऐसा रोमांटिक मोमेंट देखने को मिला, जिसने सबका दिल जीत लिया.
'बिग बॉस' के घर में गूंजीं प्यार की घंटियां
झगड़ों और रणनीतियों से भरे इस घर में पहली बार इश्क का इज़हार हुआ, जब अवेज दरबार ने नगमा के लिए अपने दिल की बात सबके सामने रख दी. यह पल शो की अब तक की सबसे भावुक और यादगार यादों में शुमार हो गया है.
सरप्राइज़ प्रपोज़ल ने किया सभी को चौंका
पिछले एपिसोड में अवेज ने नगमा को बेहद अनोखे और प्यारे अंदाज़ में प्रपोज़ किया. उन्होंने तरबूज को हार्ट शेप में काटकर उसे केक का रूप दिया और फूलों से सजाकर एक खूबसूरत सेटअप तैयार किया.इस खास पल में घर के बाकी सदस्य भी मौजूद रहे और सभी ने इस प्यारभरे लम्हे का जमकर लुत्फ उठाया.
गाना, फूल और घुटनों पर बैठकर इज़हार-ए-मोहब्बत
सबसे पहले अशनूर कौर ने नगमा की आंखों पर पट्टी बांधी और उन्हें उस खूबसूरत सरप्राइज़ तक लेकर आईं. जैसे ही पट्टी हटाई गई, अवेज ने नगमा के लिए रोमांटिक गाना गाया, फूल दिए और घुटनों पर बैठकर कहा-तुम्हें हमेशा शिकायत रहती है कि मैं 'आई लव यू' नहीं कहता लो आज सबके सामने कहता हूं - I Love You, नगमा .यह सुनते ही नगमा की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े.
घरवालों की आंखें भी हुईं नम
इस प्यारभरे पल ने न सिर्फ नगमा को भावुक किया, बल्कि घर के अन्य सदस्य भी इमोशनल हो गए. सभी ने इस जोड़ी को प्यार और दुआएं दीं. खासकर नेहल की आंखों में भी खुशी के आंसू नजर आए.
सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार
अवेज और नगमा का ये रोमांटिक ट्रैक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस इस जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं.एक यूजर ने लिखा-शो का तो पता नहीं, लेकिन अवेज ने नगमा का दिल जीत लिया दूसरे ने कहा-आज का एपिसोड सबसे बेस्ट एंडिंग के साथ खत्म हुआ
कौन होगा इस हफ्ते वीकेंड का वार का शिकार
इस रोमांटिक माहौल के बीच, वीकेंड का वार भी नजदीक है. इस हफ्ते पांच कंटेस्टेंट्स पर एविक्शन की तलवार लटक रही है - जिनमें अवेज दरबार भी शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment