Lagatar desk : तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ अब रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. तो वहीं इस फिल्म के साथ इमरान हाशमी अपना तेलुगु डेब्यू कर रहे है.
ओजी बनाम ओमी की झलक आई सामने
हाल ही में इमरान हाशमी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़े एक टीज़र क्लिप को शेयर किया है, जिसमें उनके किरदार ओमी की पहली झलक सामने आई है. 1 मिनट 4 सेकंड की इस क्लिप में ओमी का खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा-जल्द मिलते हैं ओजी.
एक मिनट और चार सेकंड की इस क्लिप में गैंगस्टर ओम भाऊ, ओजी से मिलने और उसे मारने की इच्छा जताता है. वह कहता है, डियर ओजी, मैं तुमसे मिलने, बात करने और तुम्हें मारने का इंतजार कर रहा हूं.दमदार बैकग्राउंड के साथ अंत में, पवन अपने हाथ में खून से सने तलवार लिए हुए दिखते हैं.
 इमरान हाशमी ने क्या कहा
इमरान ने तेलुगु सिनेमा में डेब्यू को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा -जब मुझे इस फिल्म के लिए संपर्क किया गया, तो मैं बेहद उत्साहित हो गया. सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ काम करने से बेहतर और क्या हो सकता है निर्देशक सुजीत के साथ काम करना भी एक शानदार अनुभव रहा. मेरे लुक से लेकर संवाद और किरदार तक – मुझे सब कुछ पसंद आया. मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं.
फिल्म की कहानी और टीम
‘दे कॉल हिम ओजी’ एक एक्शन-थ्रिलर गैंगस्टर ड्रामा है, जिसकी कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है. और इसे प्रोड्यूस किया है डीवीवी एंटरटेनमेंट ने.फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल हैं -पवन कल्याण ,इमरान हाशमी (ओमी) ,अर्जुन दास ,श्रीया रेड्डी ,प्रकाश राज
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment