Lagatar desk : टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ ने सिनेमाघरों में दमदार ओपनिंग की है. फिल्म ने पहले दिन डबल डिजिट में कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. हालांकि, ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ जैसी पिछली फिल्मों के मुकाबले यह फिल्म ओपनिंग डे पर पीछे रह गई है.
‘बागी 4’ बनाम ‘द बंगाल फाइल्स’
5 सितंबर को रिलीज हुई ‘बागी 4’ की टक्कर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ से हुई, लेकिन टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़त बना ली. जहां ‘बागी 4’ ने पहले दिन शानदार कलेक्शन किया, वहीं ‘द बंगाल फाइल्स’ की शुरुआत कमजोर रही.
‘बागी 4’ का पहले दिन कितना रहा कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ओपनिंग डे पर बागी 4 ने कमाई करते हुए 12 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया. जबकि बागी 3 ने ओपनिंग डे पर 17.5 करोड़ रुपये कमाए थे और बागी 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, बागी ने 11.85 करोड़ रुपय से अपना खाता खोला था. तो ऐसे में ‘बागी 4’ अपने दूसरे और तीसरे पार्ट की कमाई से काफी पीछे है. फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड पर मूवी अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
स्टारकास्ट और हाईलाइट्स
‘बागी 4’ को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसमें टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आ रहे हैं-हरनाज संधू, सोनम बाजवा, संजय दत्त. फिल्म को जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और स्टाइलिश प्रजेंटेशन के लिए सराहा जा रहा है.
'बागी 4' ने बनाया ये रिकॉर्ड
‘बागी 4’ साल 2025 की आठवीं सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. फिल्म ने ‘सितारे ज़मीन पर’, ‘जाट’, ‘रेड 2’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment