- छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्र हुए गोलबंद, आठ को करेंगे महाआंदोलन
- पिछले दस साल में पोस्ट मैट्रिक के 33.81 लाख विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्ति
Ranchi : राज्य में एसटी, एससी और ओबीसी को छात्रवृत्ति देने के लिए सभी कटेगरी (प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक) के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 13 लाख 21 हजार 128 आवेदन आए हैं. इसमें से छह लाख 14 हजार 762 आवेदनों को ही सत्यापित किया जा सका है. एक भी आवेदन की अब तक स्वीकृति नहीं दी गई है.
छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर छात्र हुए गोलबंद
ई-कल्याण पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के भुगतान में देरी को लेकर छात्र हित सर्वोपरि मंच के प्रतिनिधियों ने कल्याण विभाग और मंत्री से मुलाकात की. आदिवासी कल्याण आयुक्त और कल्याण मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से 60% राशि नहीं मिलने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है.
छात्रों ने सवाल उठाया कि पिछले तीन वर्षों में केंद्र से राशि न आने के बावजूद भुगतान कैसे किया गया था, लेकिन मंत्री से संतोषजनक जवाब नहीं मिला. छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ, तो वे 8 अक्टूबर को कल्याण कॉम्प्लेक्स, मोरहाबादी में विशाल महाआंदोलन करेंगे.
अब तक 33.81 लाख विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
पिछले दस साल में राज्य के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले एसटी-एससी और ओबीसी वर्ग के 33 लाख 81 हजार 484 विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन स्वीकृत किए गए. जबकि आवेदनों की संख्या 49 लाख 41 हजार 274 है.
इसके एवज में 3803 करोड़ 23 लाख 15 हजार 923 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में दिए जा चुके है. वर्ष 2024-25 में कुल छह लाख 55 हजार 359 आवेदन आए, जिसमें से 14 लाख 99 हजार 959 आवेदनों को स्वीकृति दी गई. इसके एवज में 236 करोड़ 37 लाख 24 हजार 307 रुपए दिए गए.
राज्य के बाहर पढ़ने वाले 1794 विद्यार्थियों को मिली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
पिछले दस साल में राज्य के बाहर पढ़ने वाले एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के 1794 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गई. इसके लिए 5643 आवेदन आए थे. छात्रवृत्ति के रूप में तीन करोड़ 52 लाख 56 हजार 442 करोड़ रुपए जारी किए गए. 2024-25 में राज्य के बाहर पढ़ने वाले विद्यार्थियों के 8140 आवेदन आए, जिसमें से 235 आवेदनों को ही स्वीकृति दी गई.
सभी कैटेगरी में छात्रवृत्ति के पिछले पांच साल में कितने आवेदन स्वीकृत
वर्ष 2025-26
रजिस्ट्रेशन- 13,21,128
स्वीकृतः 00
वेरिफाइड- 6,14,762
वर्ष 2024-25
रजिस्ट्रेशन- 31,54,777
स्वीकृतः 28,88,823
वर्ष 2023-24
रजिस्ट्रेशन- 32,63,272
स्वीकृतः 31,38,997
वर्ष 2022-23
रजिस्ट्रेशन- 36,06,894
स्वीकृतः 24,58,436
वर्ष 2021-22
रजिस्ट्रेशन- 24,88,402
स्वीकृतः 24,58,436
पोस्ट मैट्रिक (राज्य के बाहर पढ़ने वाले)
वर्ष 2024-25
रजिस्ट्रेशन- 8140
स्वीकृत- 235
वर्ष 2023-24
रजिस्ट्रेशन- 5610
स्वीकृत- 3571
वर्ष 2022-23
रजिस्ट्रेशन- 1605
स्वीकृत- 1144
वर्ष 2021-22
रजिस्ट्रेशन- 7223
स्वीकृत- 1889
पोस्ट मैट्रिक (राज्य में पढ़ने वाले)
वर्ष 2024-25
रजिस्ट्रेशन- 6,55,359
स्वीकृत-5,86,110
वर्ष 2023-24
रजिस्ट्रेशन- 6,66,420
स्वीकृत- 5,86,110
वर्ष 2022-23
रजिस्ट्रेशन- 6,00,285
स्वीकृत- 5,24,589
वर्ष 2021-22
रजिस्ट्रेशन- 5,61,356
स्वीकृत- 4,56,196
Leave a Comment