Search

हेमंत सरकार के खिलाफ वोट करेगी घाटशिला की जनता :  बाबूलाल मरांडी

  • एनडीए के घटक दलों ने दिखाई एकजुटता

Ranchi : भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में एनडीए घटक दलों की बैठक हुई. इसमें 11 नवंबर को होने वाले घाटशिला उपचुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में एनडीए के घटक दलों ने एकजुटता दिखाई. 

 

सरकार की वादा खिलाफी से तंग आ चुकी है जनता


नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. विधानसभा क्षेत्र की जनता हेमंत सरकार की वादा खिलाफी से तंग आ चुकी है. पिछले 6 वर्षों में राज्य का विकास ठप हो चुका है. जनता का मिजाज राज्य सरकार को सबक सिखाने का है.

 

लूट,  भ्रष्टाचार व माफियागिरी ही देखने को मिल रहा


हेमंत सरकार पार्ट 2 का भी लगभग एक वर्ष पूर्ण होने को है. लेकिन जनता को केवल लूट,  भ्रष्टाचार, दलाली और माफियागिरी ही देखने को मिल रहा है. बालू, पत्थर और जमीन की लूट मची है. आम आदमी सड़क, स्वास्थ्य, बिजली और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव झेल रहा है. स्कूल में शिक्षक नहीं हैं, अस्पतालों में दवाई और डॉक्टर नहीं. सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है,  बिना पैसे के कोई काम नहीं होता. 

 


राज्य के युवा नौकरी की प्रतिक्षा करते करते थक चुके हैं. वेकेंसी निकल नहीं रही, जो निकल रही वह भी बेंच दी जा रही है. राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. जनता राज्य की राजधानी में भी सुरक्षित नहीं हैं.  एनडीए राज्य सरकार के खिलाफ इन मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएगी. 


 एनडीए पूरी ताकत लगाएगी : सुदेश महतो


आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट होकर घाटशिला उपचुनाव में अपनी ताकत लगाएगा. राज्य सरकार की हर मोर्चे पर नाकामी ही सबसे बड़ा मुद्दा है. एनडीए जनता से भ्रष्ट निकम्मी सरकार से झारखंड को बचाने का आग्रह करेगा.  हेमंत सरकार से जनता की नाराजगी चुनाव परिणाम में दिखेगा.

 

घाटशिला उपचुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चितः खीरू महतो


जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो ने कहा कि एनडीए के घटक दलों ने बैठक में जो निर्णय लिया है, उसे परिणाम में बदलेंगे. घाटशिला उपचुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित है. 

 

जनता एनडीए प्रत्याशी को दिलाएगी जीत : वीरेंद्र प्रधान

 

लोजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने कहा कि आम चुनाव में भी ये घाटशिला के एनडीए प्रत्याशी की स्थिति अच्छी रही थी. इस बार जनता पिछली कमियों को दूर कर एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाएगी. जनता राज्य सरकार से अब तंग आ चुकी है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp