- शरद पूर्णिमा आत्मशुद्धि, भक्ति और शांति का प्रतीक -राजेद्र अग्रवाल
Ranchi : पुंदाग स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा शरद पूर्णिमा का पर्व भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया.इस अवसर पर श्री राज श्यामा जी का श्वेत वस्त्रों में अलौकिक श्रृंगार किया गया. जिसके दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
रात्रि में भजन-कीर्तन, सामूहिक आरती और दीपों की रोशनी में पूरा मंदिर परिसर आध्यात्मिक आभा से भर गया. 101 किलो दूध से बनी खीर को चंद्रमा की रोशनी में रखकर विशेष भोग लगाया गया और सुबह श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में वितरित किया गया.
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल और प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि शरद पूर्णिमा आत्मशुद्धि, भक्ति और शांति का प्रतीक है. पूरे कार्यक्रम का आयोजन अनुशासित और भव्य रूप से हुआ, जिसे श्रद्धालुओं ने एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव बताया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment